तुलसी जयंती पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में बच्चों ने बिखरे जलवे

तुलसी जयंती पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में बच्चों ने बिखरे जलवे

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):

सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड मुख्यालय के श्रीनाथ सरस्वती विदो मंदिर, बड़हरिया में तुलसी जयंती धूमधाम मनायी गयी। जिसमें विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। साथ ही, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। इस अवसर पर भैया-बहनों ने मानस अंत्याक्षरी प्रतियोगिता, मानस चौपाई गायन प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, भजन प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता एवं मेहंदी रचाओं
प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया।

इस दौरान भाषण प्रतियोगिता में भैया नवनीत, बहन अंजू एवं बहन चंदा ने प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं मानस अंत्याक्षरी प्रतियोगिता में बहन चंदा, बहन अंजु एवं बहन पलक ने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। चित्रकला प्रतियोगिता में बहन सुप्रिया, बहन कशीश एवं बहन अराध्या ने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। मेंहदी रचाओ प्रतियोगिता में बहनों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। जिनमें प्रथम स्थान कशीश को, द्वितीय स्थान आकृति एवं तृतीय स्थान रिंकी ने प्राप्त किया।

साथ ही बहन शालू, चंदा, मनीषा,अंगिका संजना कृति, कोमल आदि को भी उत्तम रचनाओं के लिए पुरस्कृत किया गया। सभी प्रतिभागियों को रामजानकी मठ के महंत श्रीभगवान दासजी महाराज ने पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य चितरंजन सिंह ने तुलसी दास जी के चित्र पर पुष्पार्चन कर किया। उन्होंने कहा कि महाकवि तुलसीदास ने समस्त जनमानस में मानस को इस प्रकार घोल दिया कि उनकी रचना रामचरित मानस कालजयी रचना बन गयी। कार्यक्रम का संचालन आचार्य राकेश शुक्ला जी ने किया।

इस अवसर पर आचार्य ध्रुवजी साह, लालबाबू प्रसाद,अरुण मिश्र,देवनाथ सिंह,आचार्या सविता सिंह, ममता कुमारी श्र चिंता देवी. सुश्री बबिता कुमार एवं सुश्री अर्चना कुमारी उपस्थित रहीं। कार्यक्रम में को सांस्कृतिक रुप प्रदान करने के लिए तबला पर आचार्य रघुनाथ प्रसाद एवं हारमोनियम पर संगत मोहित कुमार चौहान जी ने किया।

यह भी पढ़े

जहरीली शराब पीने से मृत परिवारों के परिजनों से मिले चिराग

सारण एमएलसी सच्चिदानंद राय भाथा नोनिया टोली पहुंच मृत व्यक्तियों के परिजनों  से मिले

दरौली के गुमावर में हुआ इनौस और भाकपा माले का संयुक्‍त बैठक

भगवानपुर हाट की खबरें :  वार्ड अनुरक्षक के खिलाफ प्राथमिकी वापस लेने की मांग उठी

भगवानपुर हाट की खबरें :  वार्ड अनुरक्षक के खिलाफ प्राथमिकी वापस लेने की मांग उठी

Leave a Reply

error: Content is protected !!