डॉ रुस्तम अली के क्लीनिक का हुआ उद्घाटन
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड के करबला बाजार में सोमवार को डॉ रुस्तम अली के क्लिनिक का उद्घाटन सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉ अशरफ अली, सरपंच पति हाजी नूर आलम,पूर्व प्रधानाध्यापक गुलधारी प्रसाद यादव, आम आदमी पार्टी टी अहमद आदि ने विधिवत उद्घाटन फीता काटकर किया। इस मौके पर नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया,जिसमें समाज गरीब, कमजोर एवं असहाय तबके के करीब 100 लोगों का बिना फीस का इलाज किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि डॉ अशरफ अली ने कहा कि चिकित्सा संपूर्ण मानवता की सेवा के लिए एक सहज मार्ग है। हमें समाज के गरीबों, कमजोरों एवं असहाय लोगों के बीच अपनी सेवा देनी चाहिए। यही जीवन की सार्थकता भी है।
वे निशुल्क गरीब बीमारों एवं असहायों की सेवा करती हैं। उन्होंने कहा कि राजा बाजार में राम मालती जीवनदायी क्लीनिक खुल जाने से पिंकी कुमारी अधिक संख्या में ऐसे रोगियों पर अधिक समय देकर उनका बेहतर इलाज एवं सेवा करेंगी।
इस मौके पर डॉ फैसल महमूद, शफी अहमद,आप नेता मो ओजैर, प्रो इमरान अहमद, ईं इफ्तिखार अहमद,मुकेश यादव, नीतेश यादव,नीलकांत सिंह, टुनटुन यादव, आमिर आजम,नूरशाद अहमद, पिंटू गिरि सहित बड़ी संख्या में अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।
यह भी पढ़े
सनातन परंपरा में मानवीय कर्तव्यों से जोड़ती है रक्षाबन्धन.
मशरक की खबरें : बाइक पर सवार दो शराब धंधेबाज गिरफ्तार, प्राथमिकी दर्ज
तुलसी जयंती पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में बच्चों ने बिखरे जलवे