आंदर: शॉट सर्किट से ग्रामीण बैंक के शाखा में भीषण आग लगने से सबकुछ जलकर हुआ खाक

आंदर:शॉट सर्किट से ग्रामीण बैंक के शाखा में भीषण आग लगने से सबकुछ जलकर हुआ खाक

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

घण्टो मशक्कत के बाद पाया गया काबू

श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)

 

सीवान जिले के आंदर बाजार स्थित उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक की शाखा में सोमवार की देर रात को शार्ट सर्किट से आग लगने की वजह से बैंक के अंदर रखा सबकुछ जलकर खाक हो गया.
सारे कागजात व कंप्यूटर पूरी तरह जलकर गए। बैंक से निकलती आग ली लपटे देख बाजारवासियों को इसकी जानकारी हुई.देखते ही देखते सैकड़ो की भीड़ जुट गई.

मद्देशिया मार्केट में स्थित बैंक मकान मालिक सुभाष प्रसाद ने बैंक में आग लगने की सूचना ग्रामिण बैंक के रीजनल मैनेजर,स्थानीय थानाध्यक्ष कुमार वैभव एवं फायर बिग्रेड को दी।

सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम के घण्टो कड़ी मशक्कत के बाद 4 घंटे बाद आग पर काबू पाया। लेकिन इस दौरान बैंक के अंदर रखे सारे सामान पूरी तरह जलकर राख हो गए थे। इस बीच बैंक के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए थे।

इस सन्दर्भ में थानाध्यक्ष कुमार वैभव ने बताया कि बैंक में रखें संपत्तियों का कितना नुकसान हुआ है। इसकी जानकारी बैंक के वरीय अधिकारियों की निगरानी और जांच के बाद ही नुकसान का सही आकलन हो पाएगा। वहीं आग इतनी तेज थी कि बिल्डिंग भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

आसपास के भी दुकानों को आंशिक नुकसान पहुंचा है। सीओ रामेश्वर राम ने बताया कि बैंक के अधिकारियों द्वारा लिखित आवेदन पर मामले की जांच की जाएगी और इस में नुकसान का आकलन भी किया जाएगा।

यह भी पढ़े

सभी सांसदों और विधायकों की मर्जी से छोड़ा एनडीए का साथ: नीतीश कुमार

हर वीर शहीद नहीं होता, पर हर शहीद वीर होता है,कैसे?

कुलपति से मिली अभाविप की नवगठित ईकाई, सौंपा मांगपत्र

भाजपा के लिए दूर होगा विधानसभा से लेकर लोकसभा तक का सफ़र,कैसे?

Leave a Reply

error: Content is protected !!