2 दिन पूर्व गंगा नदी में डूबे युवक का शव बरामद, परिजनों में कोहराम
श्रीनारद मीडिया, मृत्युंजय तिवारी, भेल्दी, सारण (बिहार):
सारण जिले के भेल्दी थाना क्षेत्र के कोरेया गांव का एक युवक रविवार को शिल्हौरी स्थित शिलानाथ मंदिर में जल चढ़ाने के लिए दिघवारा क्षेत्र के आमी स्थित गंगा तट पर गंगाजल लाने गया था।
जहां स्नान करने के दौरान ही वह डूब गया था। युवक के साथ गए गांव के लोगों ने डूबने की सूचना स्थानीय प्रशासन व उसके परिजनों के दी। इसके बाद रविवार से ही भेल्दी थाने के कोरेया गांव निवासी रामाधार भगत के पुत्र चमचम कुमार के शव की खोजबीन जारी थी।
काफी खोजबीन के बाद मंगलवार को युवक का शव गंगा नदी से बरामद किया गया। शव कोरेया गांव में पहुचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक के पिता रामाधार भगत कोरेया पंचायत में वार्ड सदस्य हैं उनका रो-रो कर बुरा हाल था। मृतक की मां दो भाई गोलू कुमार राजीव कुमार व बहन रिंकी कुमारी का भी रो-रोकर बुरा हाल था।
यह भी पढ़े
मुहर्रम में ताजिया के साथ निकला जुलुस, ब्रह्मस्थान में मनाया गया जंजीरी मातम
अधिकतर सांप जहरीले नहीं होते फिर भी काटने से क्यों होती है मौत?
दरौली में उच्च न्यायालय के आदेश पर सड़क का अतिक्रमण हटाने में सीओ कर रहें है मनमानी
उद्यमिता के लिए जरूरी है जुनून और समर्पित प्रयास