शाहानशाही नवजवान ताज़िया कमिटी सलहा में युवाओं ने मुहर्रम पर बनाया मिसाइल ब्रह्मास
श्रीनारद मीडिया, मृत्युंजय तिवारी, गड़खा, सारण (बिहार):
सारण जिले के गड़खा प्रखण्ड के कुदरबाधा पंचायत के सलहा में युवाओ के टीम ने मुहर्रम के मौके पर तीन दिनों में युवाओं ने मिसाइल ब्रह्मास ताज़िया का निर्माण कर एक मिशाल कायम किया है
ब्रह्मास बनाने वाले ,आरिफ खान, समीर खान, गुड्डू खान, करमुला खान, नदीम खान,कैशियर चंगेज खान, सरफराज खान ,नरैन खान, सुल्तान खान,अब्दुल गफ़ूर आदि लोगो ने तीन दिनों में यह मिशाइल बनाकर एक अद्भुत सन्देश दिया है इसके पूर्व सलहा गाव में चंद्रयान -2 बनाया गया था,
इस मिसाइल बनाने का उद्देश्य है कि मेक इन इंडिया को बढ़वा देना, ओर स्वेदशी करण को बढ़वा देना एवं युवाओ ने हथ्यार के मामले में आत्मनिर्भर होने का संदेश दिया।
यह भी पढ़े
मुहर्रम में ताजिया के साथ निकला जुलुस, ब्रह्मस्थान में मनाया गया जंजीरी मातम
अधिकतर सांप जहरीले नहीं होते फिर भी काटने से क्यों होती है मौत?
दरौली में उच्च न्यायालय के आदेश पर सड़क का अतिक्रमण हटाने में सीओ कर रहें है मनमानी
उद्यमिता के लिए जरूरी है जुनून और समर्पित प्रयास