नीतीश कुमार ने आठवीं बार ली मुख्यमंत्री पद की शपथ, तेजस्वी बने डिप्टी सीएम
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
बिहार में नीतीश कुमार की राजनीतिक रणनीति ने फिर से सब को चौंका दिया है. यह उनका कौशाल ही है की बिहार में किसी भी पार्टी की सरकार बनें लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही बनते हैं. जैसे की 2015 में राजद से और 2020 के विधानसभा में भाजपा से कम सीट मिलने के बावजूद दोनों ही पार्टियों ने नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाया और अब 2022 में एक बार फिर से महागठबंधन के साथ मिलकर नीतीश कुमार ने आज आठवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है. नीतीश कुमार के साथ साथ तेजस्वी यादव ने भी बिहार के उप मुख्यमंत्री के रूप में दूसरी बार शपथ ली है. राज्यपाल फागु चौहान ने दोनों को राजभवन में शपथ दिलाई.
तेजस्वी ने पैर छूकर लिया आशीर्वाद
राज भवन में शपथग्रहण समारोह के के बाद तेजस्वी यादव ने पांव छूकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से आशीर्वाद लिया. नीतीश कुमार ने शपथ लेने के बाद कहा की मैं चुनाव के बाद सीएम नहीं बनना चाहता था. बीजेपी के साथ जाने से हमें नुकसान हुआ और पिछले दो महीने से हालात कुछ ठीक नहीं चल रहे थे
नौजवानों के लिए करेंगे काम
शपथ ग्रहण समारोह में पूर्व सीएम राबड़ी देवी, तेजप्रताप यादव, तेजस्वी यादव की पत्नी राजश्री यादव सहित कई नेता मौजूद रहे. समारोह के बाद राबड़ी देवी ने सभी को शुभकामना देते हुए कहा कि बिहार और देश की जनता के लिए यह बहुत अच्छा हुआ है. बिहार की जनता बहुत खुश है. वहीं तेजप्रताप यादव ने कहा कि सरकार में नौजवानों के लिए काम करने आए हैं.
164 विधायक का समर्थन
राजभवन में मंगलवार को नीतीश कुमार ने विधायकों के समर्थन वाली चिट्ठी राज्यपाल को सौंपा इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि उनके साथ सात पार्टियों का समर्थन है. जिसमें 164 विधायक हैं. इसके अलावा एक निर्दलीय विधायक का भी उन्हें सपोर्ट है. इससे पहले तेजस्वी यादव ने कहा था की भाजपा का काम सिर्फ छोटे दलों को नष्ट करना है. अब बार बिहार में ऐसा नहीं होगा. बिहार में सभी पार्टियों का हमे समर्थन है. ऐसे में विधानसभा में विपक्ष पर भाजपा अकेले बैठे नजर आएगी.
दो-तीन माह में देंगे युवाओं को रोजगार–तेजस्वी यादव
नीतीश कुमार ने बुधवार को राजभवन में आठवीं बार मुख्यमंत्री पद सी शपथ ले ली. उनके साथ तेजस्वी यादव ने भी उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली. उन्होंने राजभवन से बाहर निकते हुए पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि नीतीश कुमार भी भाजपा से परेशान थे. भाजपा युवाओं को रोजगार देने का वादा करके सरकार में आयी थी. मगर हम देख रहे हैं कि युवा की आज क्या हालत है. हमने नीतीश कुमार से बात की वो सभी बातों पर सहमत हैं. हम जल्द ही दो से तीन महीनों में युवाओं को रोजगार देने की कवायद शुरू करेंगे.
नीतीश कुमार ने नेतृत्व में होगा बिहार विकास
तेजस्वी यादव ने कहा कि भाजपा के साथ वाली सरकार में बिहार का विकास पूरी तरह से रूक गया था. हम महागठबंधन की सरकार नीतीश कुमार के नेतृत्व हम बिहार का विकास करने के लिए काम करेंगे. देश विरोधी शक्तियों ने आमजनता की मुस्कान छिन ली थी. लोग परेशान थे. नीतीश कुमार ने जो बयान दिया है. वो पूरी तरह से सही है. 2024 में भाजपा आपको कहीं नहीं दिखेगी. अब बिहार में ऐसी स्थिति हो गयी है कि सभी राजनीतिक पार्टियां एक तरफ हैं और भाजपा अलग-थलग पड़ी होगी. गौरतलब है कि इससे पहले भी तेजस्वी यादव लगातार राज्य में बेरोजगारी और विकास के मुद्दे पर केंद्र की भाजपा सरकार को घेरते नजर आ रहे हैं. इससे लेकर पूरे राज्य में प्रतिकार मार्च का आयोजन भी किया गया था.
राबड़ी देवी ने कहा सब माफ
शपथ ग्रहण समारोह में राबड़ी देवी ने नीतीश कुमार के साथ नाराजगी पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा कि सब माफ हो गया. बुधवार को शपथ ग्रहण समारोह में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव का पूरा परिवार पहुंचा था. इसमें तेजस्वी की पत्नी के साथ उनकी मां और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी भी शामिल थी. हालांकि अभी तक लालू यादव की तरफ से कोई प्रतिक्रिया या ट्वीट सामने नहीं आया है.
- यह भी पढ़े……
- पूर्व मुखिया के छोटे भाई की बदमाशों ने गोली मारकर की हत्या, लोगों में आक्रोश
- दबंगई : आपत्ति एवं प्रशासनिक रोक के बावजूद मुखिया ने कराया पुलिया का निर्माण
- शाहानशाही नवजवान ताज़िया कमिटी सलहा में युवाओं ने मुहर्रम पर बनाया मिसाइल ब्रह्मास
- 2 दिन पूर्व गंगा नदी में डूबे युवक का शव बरामद, परिजनों में कोहराम