नूपुर शर्मा को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
पैगंबर मोहम्मद पर विवादित बयान देकर मुश्किलों में घिरीं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की निलंबित नेता नूपुर शर्मा को सुप्रीम कोर्ट ने बड़ी राहत दी है. सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को नूपुर शर्मा की याचिका पर उनके खिलाफ देश भर में दर्ज कराये गये मामलों को क्लब करके दिल्ली ट्रांसफर करने के आदेश दे दिये हैं. सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि अब उनके खिलाफ दर्ज कराये गये मामलों की जांच दिल्ली पुलिस करेगी.
नूपुर शर्मा ने सुप्रीम कोर्ट से मांगी थी राहत
नूपुर शर्मा ने पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दाखिल कर यह मांग की थी. दरअसल, नूपुर के बयान पर पूरे देश में उनके खिलाफ माहौल बन गया था. उनके खिलाफ महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, राजस्थान के अलावा देश के कई राज्यों में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. नूपुर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गयी थी. साथ ही अलग-अलग संगठनों एवं व्यक्तियों की ओर से भाजपा की निलंबित नेता और उनके परिवार के सदस्यों को जान से मारने की धमकी दी गयी थी. नूपुर शर्मा को बलात्कार की भी धमकियां मिल रहीं थीं.
नूपुर शर्मा को मिल रही थी जान से मारने की धमकियां
देश के अलग-अलग हिस्सों से उन्हें जान से मारने की धमकी मिल रही थी. इससे परेशान नूपुर शर्मा ने सुप्रीम कोर्ट की शरण ली थी. उन्होंने एक याचिका दाखिल कर कहा था कि चूंकि उनकी जान को खतरा है, देश के अलग-अलग हिस्सों में उनके खिलाफ दर्ज मुकदमों को दिल्ली ट्रांसफर कर दिया जाये और उसकी जांच यहीं पर हो. हालांकि, उनकी याचिका पर सुप्रीम कोर्ट के जज ने सख्त टिप्पणी की थी. जस्टिस जेबी पारदीवाला और जस्टिस सूर्यकांत की बेंच ने कहा था कि नूपुर शर्मा ही इस मामले में अकेले दोषी हैं. उनकी वजह से देश भर में माहौल खराब हुआ है.
दिल्ली पुलिस करेगी मामले की जांच
हालांकि, जस्टिस पारदीवाला और जस्टिस सूर्यकांत की बेंच ने ही उन्हें राहत दी है. खंडपीठ ने कहा कि याचिकाकर्ता के जीवन और सुरक्षा के गंभीर खतरा का संज्ञान कोर्ट पहले ही ले चुका है. कोर्ट नूपुर शर्मा के खिलाफ दर्ज करायी गयी सभी प्राथमिकियों को ट्रांसफर किया जाये और दिल्ली पुलिस मामले की जांच करे.
शर्मा का कहना है कि उन्हें लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं. सुप्रीम कोर्ट ने पूरे प्रकरण पर निलंबित बीजेपी नेता नूपुर शर्मा को जमकर फटकार लगाई. सुप्रीम कोर्ट (SC) ने कहा कि उनके बयानों से देश में अशांति फैली है “राष्ट्र की सुरक्षा को लेकर खतरा पैदा हुआ है. नूपुर शर्मा की ओर से तैनात वरिष्ठ अधिवक्ता मनिंदर सिंह ने बताया कि उन्होंने टिप्पणी के लिए माफी मांग ली है. साथ ही अपनी टिप्पणियों को भी वापस ले लिया है. इस पर SC ने ने फटकार लगाते हुए कहा कि उन्हें पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए.
- यह भी पढ़े……
- पृथ्वी दिवस के दिन रघुनाथपुर बीडीओ ने किया वृक्षारोपण
- आठ अगस्त 1942 को तारा रानी ने गोली लगने के बाद भी थाने पर फहराया था तिरंगा
- राजपुर पंचायत में पृथ्वी दिवस पर लगाए सैकड़ों पौधे
- बिहार पृथ्वी दिवस पर हुआ पौधा रोपण व दिलाई गई शपथग्रहण