भगवानपुर हाट की खबरें : दुकान में घुसकर मारपीट करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के चोरौली गांव में बीते छह अगस्त को आपसी विवाद को लेकर मारपीट की घटना हुई थी।जिसमे एक पक्ष से सतेंद्र शर्मा ने आवेदन देकर गांव के ही ओम प्रकाश शर्मा, रवि शर्मा,आकाश शर्मा,अभिषेक शर्मा,रंजीत शर्मा सहित छह लोगों पर दुकान में घुसकर मारपीट करने का आरोप लगाया है।पुलिस मिले आवेदन के आधार पर मंगलवार को प्राथमिकी हुई है ।
स्वतंत्रता दिवस पर झंडोत्तोलन के लिए समय-सारणी निर्धारित
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रखंड के सरकारी कार्यालयों व शिक्षण संस्थानों में झंडोत्तोलन के लिए बुधवार को
बीडीओ के कार्यालय कक्ष में बैठक हुई।
इसमें झंडोत्तोलन के लिए समय-सारणी निर्धारित की गई। बीडीओ डॉ. कुंदन कुमार ने बताया कि प्रखंड कार्यालय परिसर में 8.20 बजे, सीएचसी में 8.30 बजे, थाना परिसर में 8.45 बजे, कृषि विज्ञान केन्द्र में 9.00 बजे, बीआरसी परिसर में 9.10 बजे, मनरेगा भवन परिसर में 9.20 बजे, पशु चिकित्सालय में
9.30 बजे, ई किसान भवन में 9.40 बजे, एस एस हाई स्कूल में 9.55 बजे, उत्क्रमित मध्य विद्यालय सोन्धानी संस्कृत में 10.30 बजे, बाल विकास परियोजना कार्यालय परिसर में 10.40 बजे, मध्य विद्या लय भीष्मपुर में 11.00 बजे झंडा फहराया जाएगा। वहीं प्रखंड के नौवा टोला गांव में शहीद स्मारक पर अधिकारियों द्वारा 11.30 बजे झंडोत्तोलन व माल्यार्पण किया जाएगा।
यह भी पढ़े
नूपुर शर्मा को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत
पृथ्वी दिवस के दिन रघुनाथपुर बीडीओ ने किया वृक्षारोपण
आठ अगस्त 1942 को तारा रानी ने गोली लगने के बाद भी थाने पर फहराया था तिरंगा
राजपुर पंचायत में पृथ्वी दिवस पर लगाए सैकड़ों पौधे
Raghunathpur: बिहार पृथ्वी दिवस के उपलक्ष्य में थानाध्यक्ष ने किया वृक्षारोपण