स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर संस्कार भारती वन्दे मातरम् गौरव गान का करेगा आयोजन
15 अगस्त को प्रातः 6.30 बजे होगा आयोजन
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
कला एवं साहित्य की अखिल भारतीय संस्था संस्कार भारती के द्वारा स्वतंत्रता के अम्रृत महोत्सव के उपलक्ष्य में आगामी 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर वन्दे मातरम् गौरव गायन का आयोजन किया गया है।
ऐसा कर संस्था ने प्रथम स्वतंत्रता दिवस पर प्रातः 6.30 बजे पं ओंकारनाथ ठाकुर द्वारा आकाशवाणी पर प्रस्तुत ऐतिहासिक वंदे मातरम् गायन का भव्य पुनः स्मरण करेगी।
सीवान आयोजन के संयोजक देवाशीष शास्त्री ने बताया की वंदे मातरम् गौरव गान का आयोजन 15अगस्त को प्रातः 6:30 बजे स्थानीय श्री राम जानकी मानस मंदिर,दहा नदी फुलवा घाट पर आयोजित किया जाएगा।
संस्कार भारती के प्रांतीय उपाध्यक्ष जादूगर विजय के उपस्थिति में एवं सिवान समिति के अध्यक्ष बृज मोहन प्रसाद के अध्यक्षता में उपस्थित सदस्यों के सहमति से योजना बनी बैठक में मंत्री सुनील कुमार, लव कुमार साहू, चंद्रमा चंद्रराही ने भी अपनी विचारों को रखा।
यह भी पढ़े
कभी गले मिले, तो कभी बनी दूरी–नीतीश सबके हैं
शांतिपूर्ण मनाया गया मुहर्रम,ताजिया के साथ निकला जुलुस
समाजवादी विचारधारा के लोग एकजुट होते रहे हैं, टूटते रहे हैं और बिखरते भी रहे हैं,कैसे?
भगवानपुर हाट की खबरें : दुकान में घुसकर मारपीट करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज