जलालपुर में आदिवासी दिवस धूमधाम से मनाया गया
श्रीनारद मीडिया, मनोज तिवारी, छपरा (बिहार):
सारण जिले के जलालपुर प्रखंड के सम्होता पंचायत मैं संन्यासी ऊच्च विद्यालय मैं बहुत धूम धाम से विश्व आदिवासी दिवस मनाया गया अनसूचित जनजाति के जिला अध्यक्ष अनन्त गोंड द्रोरा इस कार्य क्रम कों पूरा किया गया।
कार्यक्रम मैं सैकड़ों आदिवासी इस कार्यक्रम मैं उपस्थि थे और अपनी सभ्याता कों जिंदा रखने और पयावरण कों सुरक्षित रखने कि संकल्प लेते हुये कहा कि आज बहुत तेजी से पयावरण को दूषित किया जा रहा हैं और बहुत तेजी से वृक्ष कों
काटा जा रहा हैं हमें हर साल 100 वृक्ष लगाना हैं क्यूँ कि हमारा जीवन का मुख्य उदेश्य हैं पयावरण को बचना हैं और हर व्यक्ति कों पेड़ लगाने को भी कहेंगे शिक्षक उमाशंकर शाह ने आपने ध्रुवजो को याद करते हुऐ कहा कि हमारे पूर्वजों
इन्हीं पेड़ पौधों के बीच रह कर आपना जीवन व्यतीत किया हैं हम कैसे भूल सकते हैं आज पेड़ पौधे कि कमी से पूरे विश्व मैं पयावरण खराब हो रहा हैं यह बात सुनते ही डॉक्टर कृपाशंकर शाह ने आपने भाषा मैं बोले कम पेड़ पौधे के कारण बहुत प्रकार के बीमारी जन्म ले रही हैं
यह भी पढ़े
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर संस्कार भारती वन्दे मातरम् गौरव गान का करेगा आयोजन
कुलाधिपति से मिले अभाविप कार्यकर्ता, विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा
-दरौली मे उच्च न्यायालय के आदेश पर प्रशासन ने रास्ते से अतिक्रमण हटावाया गया
कभी गले मिले, तो कभी बनी दूरी–नीतीश सबके हैं