माले कार्यकर्ताओं ने निकाला आजादी मार्च ।
श्रीनारद मीडिया,रमेश मिश्रा,पानापुर(सारण)
आजादी की 75वीं एवं 1942 की जनक्रांति की 80वीं वर्षगांठ पर गुरुवार को लोकतंत्र बचाओ ,संविधान बचाओ नारे के साथ भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने आजादी मार्च निकाला . सबसे पहले भाकपा माले के जिला कमिटी के सचिव सभापति राय के नेतृत्व में माले कार्यकर्ताओ ने गांधी स्मारक पर माल्यार्पण पर उन्हें नमन किया एवं बाद में पानापुर बाजार में मार्च निकाला .
इस मौके पर सभापति राय ने भारत की आजादी के लिए जान न्योछावर करनेवाले वीरों को याद करते हुए कहा कि आज भारतीय संविधान के मूलमंत्र संप्रभुता ,धर्मनिरपेक्षता के अलावे भारत की साझा संस्कृति एवं सामाजिक तानेबाने को तोड़ने का प्रयास किया जा रहा है .उन्होंने कहा कि भारत की गौरवशाली विरासत को समृद्ध करने एवं संविधान के मूलमंत्र की रक्षा के लिए माले कार्यकर्ता संघर्ष करते रहेंगे .सभा को आइसा नेता अनुज कुमार दास , मिंटू सिंह ,नागेन्द्र प्रसाद ,कपूरचंद साह ,सुरेंद्र मांझी , आलू नट ,विपिन साह आदि ने भी संबोधित किया .
- यह भी पढ़े…..
- शिक्षा पदाधिकारी ने वृक्षा रोपण कर सभी को वृक्ष लगाकर पर्यावरण सुरक्षा की गुहार लगाई।
- नीतीश कैबिनेट का होगा विस्तार, ये होगी मंत्रियों की लिस्ट
- क्या आज अनेक ‘राष्ट्रीय समस्याएं’ विभाजन की देन हैं?
- कौन होगा नेता प्रतिपक्ष, चेहरा तलाश रही भाजपा