पढ़ाई के साथ खेल में भी ढूंढ़े बच्चों का बेहतर भविष्य
बड़हुलिया मिडिल स्कूल में दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता संपन्न
श्रीनारद मीडिया, चमन श्रीवास्तव, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के जीरादेई प्रखंड के बालिका मध्य विद्यालय बड़हुलिया में गुरुवार को दो दिवसीय कबड्डी खेल प्रतियोगिता संपन्न हुआ। जिसमें विद्यालय के कुल 8 टीमों ने शिरकत किया। खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापिका सुष्मिता कुमारी ने किया। जिसमें बालक वर्ग के कैप्टेन आनंद कुमार की टीम व बालिका वर्ग की कैप्टन संध्या कुमारी की टीम विजयी रही।
नन्हे-मुन्ने बच्चों की टीम ने भी इस खेल में अच्छा प्रदर्शन कर दर्शकों का दिल जीत लिया। खेल विजेताओं को प्रभारी सुष्मिता ने पुरस्कार देकर सम्मानित। उन्होंने कहा कि यह प्रतियोगिता खेल प्रशिक्षक मुकेश कुमार सिंह के मार्गदर्शन में करवाई गयी है।
इसका उदेश्य जीरादेई समेत जिले के दुरूह व सुदूरवर्ती इलाकों के विभिन्न विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं में खेलों के प्रति रुझान बढ़ाना है। ताकि, वे राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलकर देश व अपने क्षेत्र का नाम रोशन करें।
उन्होंने सभी प्रारंभिक व मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापकों को विद्यालयों में खेल प्रतियोगिता आयोजन कराने का आह्वान किया। मौके पर शिक्षक अनिल कुमार द्विवेदी, अजय कुमार ठाकुर, सुनीता राय, धनंजय चौहान, मो. हलीम सहित विद्यालय के छात्र-छात्रा व ग्रामीण उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें
रक्षाबन्धन महोत्सव की महत्ता सर्वव्यापी है– आचार्य रंगनाथ उपाध्याय
बड़ी खबर: झरही नदी में स्नान करने के दौरान एक ही परिवार के पांच लोगों की डूबने से हुई मौत
बेमेल गठबंधन के उदाहरणों से इतिहास भरा पड़ा है,कैसे?
देश के 14वें उप राष्ट्रपति बने जगदीप धनखड़
हर घर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने की योजना क्यों है?