मुखिया व उपमुखिया का तीन दिवसीय गैर आवासीय प्राम्भिक प्रशिक्षण शुरू
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड के मनरेगा भवन में गुरुवार से प्रखंड के मुखिया व उपमुखिया का तीन दिवसीय प्रखंड स्तरीय प्रारंभिक प्रशिक्षण शुरू हुआ। इसका उद्घाटन बीडीओ डॉ. कुंदन, बीपीआरओ प्रवीण भास्कर, ट्रेनर निशिकांत नीरज व शैलेश प्रसाद ने दीप जलाकर किया।
यह ट्रेनिंग तीन दिनों तक चलेगा। इसमें त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था के बारे में सभी मुखिया व उपमुखिया को जानकारी दी गई। एक-एक घंटे के चार सत्रों में ट्रेनिंग दी जा रही है। ट्रेनिंग के पहले दिन उद्घाटन के बाद सभी का एक-दूसरे से परिचय हुआ।
उसके बाद मुखिया व उपमुखिया को पंचायती राज व्यवस्था का उद्भव एवं विकास, 73वां संशोधन एवं बिहार पंचायत राज अधिनियम 2006 का संक्षिप्त परिचय, ग्राम सभा एवं निगरानी समिति धारा 3 से 10 तक संबंधित नियमावली, ग्राम पंचायत धारा 11 से 33, मुखिया, उपमुखिया एवं ग्राम पंचायत के अधिकार, कार्य एवं दायित्व के बारे जानकारी दी गई। मौके पर मुखिया मनमोहन मिश्र, राजेन्द्र सिंह, प्रिया सिंह , निप्पु देवी , राजकुमारी देवी , रहमत राय, वर्मा साह, शमीम अख्तर, प्रति देवी , आदि उपस्थित थे ।
यह भी पढ़ें
पढ़ाई के साथ खेल में भी ढूंढ़े बच्चों का बेहतर भविष्य
रक्षाबन्धन महोत्सव की महत्ता सर्वव्यापी है– आचार्य रंगनाथ उपाध्याय
बड़ी खबर: झरही नदी में स्नान करने के दौरान एक ही परिवार के पांच लोगों की डूबने से हुई मौत
बेमेल गठबंधन के उदाहरणों से इतिहास भरा पड़ा है,कैसे?
देश के 14वें उप राष्ट्रपति बने जगदीप धनखड़
हर घर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने की योजना क्यों है?