सीवान जिले में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के सभी प्रखंडों में शुक्रवार 12 अगस्त को हर्षोल्लास के साथ भाई-बहन के बीच प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया जा रहा है। राखी का धागा हमारे भीतर आत्मविश्वास भरने के साथ-साथ रक्षा के संकल्पों को याद भी दिलाता रहता है..
हमारी पर्व-संस्कृति में रक्षा-बंधन के पर्व पर बहन द्वारा भाई को राखी बांधने की परंपरा है।भाई बहन से राखी बंधवाने सैकड़ो मिल दूर चलकर भी जाते हैं।
मिठाई के दुकानों पर गुरूवार से ही भीड़ लगी रही। लोग अपने अपने पंसद के जहां मिठाई खरीद रहे थे वहीं बहने अपने भाई के कलाई पर रंंग बिरंगी रखी खरीदते देखी गयी।
शुक्रवार की सुबह से ही बहने थाली में रोड़ी, अक्षत, मिठाई, दीप जलाकर अपने भाई के कलाई पर राखी बांध आरती उतारी।
वहीं भाई अपने बहनों के रक्षा करने का संकल्प दुहाराया और उपहार भी प्रदान किया।
सुबह से लेकर देर शाम तक सड़कों पर राखी बांधवाने के लिए लोग अपने भाई और बहनों के पास जाते देखे गये।
यह भी पढ़े
सुखाड़ की स्थिति में किसान कम अवधि वाले तेलहन की खेती करें .. कृषि विज्ञान केन्द्र
मुखिया व उपमुखिया का तीन दिवसीय गैर आवासीय प्राम्भिक प्रशिक्षण शुरू
पढ़ाई के साथ खेल में भी ढूंढ़े बच्चों का बेहतर भविष्य
रक्षाबन्धन महोत्सव की महत्ता सर्वव्यापी है– आचार्य रंगनाथ उपाध्याय
बड़ी खबर: झरही नदी में स्नान करने के दौरान एक ही परिवार के पांच लोगों की डूबने से हुई मौत