Breaking

बिहार से एक नेता ने सोनिया गांधी-राहुल गाँधी को लिखा पत्र- मैं अकेला ‘यादव विधायक’ हूं.. मुझे मंत्री बनवा दीजिए

 बिहार से एक नेता ने सोनिया गांधी-राहुल गाँधी को लिखा पत्र- मैं अकेला ‘यादव विधायक’ हूं.. मुझे मंत्री बनवा दीजिए

श्रीनारद मीडिया,स्टेट डेस्क

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

बिहार में महागठबंधन की सरकार बन गई है. नीतीश कुमार राजद के साथ मिलकर आठवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है। शपथ ग्रहण समारोह में नीतश के अलावा तेजस्वी यादव ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली थी। महागठबंधन सरकार में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर तैयारी शुरु हो गई है। इन सबके बीच महागठबंधन के विधायकों में मंत्री बनने की भी होड़ शुरू हो गई है।

महागठबंधन में शामिल सभी दलों के बीच मंत्री पद के सीट का बंटवारा लगभग तय हो गया है। वहीं, कांग्रेस पार्टी के विधायकों में भी मंत्री बनने की होड़ लगी हुई है। इसी बीच खगड़िया से कांग्रेस के विधायक छत्रपति यादव ने सोनिया गांधी को पत्र लिखकर गुहार लगाया है। कांग्रेस विधायक ने पत्र में लिखा है कि महागठबंधन से कांग्रेस पार्टी के वो एकमात्र यादव जाति (पिछड़ा वर्ग) से विधायक हूं। स्मरण हो महागठबंधन के साथ चुनाव लड़ने कांग्रेस पार्टी को 19 विधायक हैं।जातीय समीकरण की राजनीति को गौरतलब किया जाये तो बिहार कांग्रेस में यादव जाति से एकमात्र विधायक हैं।

यादव ने कहा कि उन्होंने पत्र में अपनी वंशावली का भी उल्लेख किया है।उन्होंने कहा कि मेरे दिवंगत पिता राजेंद्र प्रसाद यादव ने तीन मुख्यमंत्रियों, बिंदेश्वरी दुबे, भागवत झा आजाद और जगन्नाथ मिश्रा की अध्यक्षता वाली कैबिनेट में काम किया था।

Leave a Reply

error: Content is protected !!