महावीरी विजयहाता में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत स्वतंत्रता के 75वें वर्ष के उत्सव को आज सरस्वती विद्या मंदिर, विजयहाता, सीवान में उत्साहपूर्वक मनाया गया। जिला प्रशासन द्वारा दिए गए कोविड निर्देशों का पालन करते हुए कार्यक्रम बेहद सादगी से संपन्न कराया गया। सीवान विभाग के निरीक्षक राजेश कुमार रंजन की गरिमामय उपस्थिति के साथ ही विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के अध्यक्ष सुनील दत्त शुक्ल, सचिव शैलेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, सहसचिव ओमप्रकाश सिंह, कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश दुबे, उपाध्यक्ष पारसनाथ सिंह, सदस्य डॉ राम इकबाल गुप्ता, मुख्य अतिथि के रूप में डॉ विनय सिंह, प्रांत प्रचार प्रमुख नवीन सिंह परमार,कई पूर्व सचिव आदि गणमान्य लोग इस अवसर पर उपस्थित थे।
भारत माता पूजन के उपरांत ध्वजारोहण माननीय सचिव शैलेन्द्र श्रीवास्तव ने किया। अपने संबोधन में उन्होंने भैया-बहनों के बीच आजादी के महत्व को रेखांकित करते हुए उसे बनाए रखने के लिए संकल्पित होने का आह्वान किया।
विभाग निरीक्षक राजेश रंजन ने अमृत महोत्सव की चर्चा करते हुए माननीय प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए पंच-प्रण को अपनाने तथा गौरवशाली भारत के निर्माण के लिए भैया-बहनों को बढ़-चढ़कर आगे आने और संकल्पित होने का आह्वान किया।
अतिथियों का परिचय प्रभारी प्रधानाचार्य मंगलदेव राय तथा प्राचार्य शंभु शरण तिवारी ने धन्यवादज्ञापन किया।
इस अवसर पर आचार्य सत्येंद्र सिंह, सरोज मिश्र, प्रवीण चन्द्र मिश्र, संजय सिंह, प्रकाश वर्मा, अजीत ओझा, कुमारी मोनिका, सुधा, अर्चना, ज्योति, रीत भारद्वाज आदि सक्रिय रहे। मीडिया प्रभारी अखिलेश श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि पूरा कार्यक्रम तो बहुत वृहद् तैयार किया गया था,
लेकिन जिलाधिकारी महोदय के कोविड संबंधी निर्देशों के आलोक में उसे काटकर अत्यंत छोटा कर दिया गया और आचार्य सुनील सिंह के निर्देशन में केवल स्काउट एंड गाइड के भैया-बहनों तथा घोषदल का प्रदर्शन कराया गया। उपस्थित अभिभावकों ने भी कार्यक्रम की सराहना की।
यह भी पढ़े
पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व अटल बिहारी वाजपेई जी की पुण्यतिथि मनायी गयी
चम्पारण के इतिहास मे पहली बार एक महिला शिक्षिका बैठी आमरण अनशन पर…
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की चौथी पुण्यतिथि मनाई गईं
भगवानपुर हाट प्रखंड क्षेत्र में शान से लहराया तिरंगा