किसानों की समस्याओं को लेकर भाकपा माले ने दिया धरना
श्रीनारद मीडिया, आर के चौधरी, हुसैनगंज सीवान (बिहार):
सीवान जिले के हुसैनगंज प्रखण्ड मुख्यालय के प्रांगण में बुधवार को अखिल भारतीय किसान महासभा की ओर से एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया धरना के माध्यम से सरकार का ध्यान आकृष्ट करने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को मांग पत्र प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचला अधिकारी के माध्यम से ज्ञापन सौंपा।
सभा को संबोधित करते हुए भाकपा माले प्रखंड सचिव अखिल भारतीय किसान महासभा के जिला सचिव जयनाथ यादव ,माले नेता योगेन्द्र यादव नेता द्वय ने कहा कि आज वर्षा नहीं होने से किसान परेशान हो रहे हैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से हम किसानों को कहना है कि भारत कृषि प्रधान देश हैं हमारे देश की 85% जनता कृषि पर निर्भर हैं उनके जीविका का संसाधन खेती ही हैं आज बिहार में वर्षा नहीं होने के कारण धान की रोपनी नहीं हो पाई है ।
अगर कहीं भी किसान पैसे खर्च कर व मेहनत करके धान की रोपनी कर भी दिए हैं वहीं वर्षा नहीं होने के कारण धान की फसल सूख रही है बिहार में सुखाड़ की स्थिति पैदा हो गई है माले के नेता ने अपने संबोधन में कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को किसानों के खेती से कोई लेना देना नहीं है उनको सिर्फ़ अडानी-अम्बानी के विकास से मतबल है हुसैनगंज प्रखंड में किसानों की धान की फसल बर्बाद होने के कगार पर चला गया नहर, पईन, नलकूप योजना है लेकिन लापरवाही के कारण प्रखंड में सभी बंद पड़े हैं सरकार और प्रशासन का ध्यान आकृष्ट करने के लिए 6 सूत्री मांग पत्र सौंपा गया ।
हमें आश्वस्त किया गया है कि इस पर सुधार नहीं होता है तो जनता की बड़ी गोलबंदी के साथ आगे आक्रोश झेलना पड़ेगा इसकी अगुवाई किसान महासभा करेगी।
सभा को सम्बोधित माले नेता सफी अहमद, प्रदीप कुशवाहा, महागठबंधन नेता लालचंद राम ने भी किया। मौके पर उपस्थित खालिद हुसैन,रामनरेश यादव,रमेश यादव,सुंरपति देवी,सोना देवी,उमा देवी, शिववचन राम,अजोरिया देवी,सरपंच प्रेमसागर यादव,नैना अली सहित अन्य उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
सीवान के लाल पुलिस आयुक्त हरिनारायणचारी मिश्रा को मिला राष्ट्रपति पुलिस पदक
राष्ट्रीय ग्रैपलिंग चैंपियनशिप हरियाणा में सिवान के 5 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे
निकाली गयीं दो भव्य तिरंगा यात्राएं, वंदेमातरम से गुंजायमान हो उठा बड़हरिया
मारीशस के राष्ट्रपति सीवान के लाल कथावाचक पूज्य राजन जी महाराज को करेंगे सम्मानित
दुबई में भारत का स्वाधीनता दिवस का अमृत महोत्सव मना