Breaking

बेहतरीन प्रस्तुति को लेकर लोकगायक मोहित माहिया हुए सम्मानित

बेहतरीन प्रस्तुति को लेकर लोकगायक मोहित माहिया हुए सम्मानित

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

 

श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):

गोपालगंज जिले के हथुआ प्रखंड के सिसवनिया गांव में स्वयंसेवक संघ के जिला अध्यक्ष रंजीत मिश्र के दरवाजे पर चल रहे वार्षिक जन्म महोत्सव में लोकगायक मोहित माहिया का कथा प्रसंग सम्पन्न हुआ। इस जन्मोत्सव कार्यक्रम में मूल रूप से राम जन्म और कृष्ण जन्म की कथाओं को संगीतमय प्रस्तुतिकरण से कथाकार मोहित माहिया ने सबका मन मोह लिया।

कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती मां के इस गीत से हुआ- हाथ जोड़ी विनती करीले पड़ी पइया ये मोरी मैया, ये मोरी मैया। इसके बाद लोकगायक मोहित ने मनोहारी गणेश वंदना की।उन्होंने दुर्गा जी का भजन प्रस्तुत किया। सुमिरन के अंत में सावन- भादो में गायी जानी वाली कजरी के तर्ज पर हनुमान जी का भजन हुआ- मैया अंजनी के ललनवा राउर सुमिरनवा गायिले।

इसके बाद श्रीराम की कथा की शुरूआत ह राम जन्म कथा से हुई। कथा शुरू होते ही गोपालगंज के स्वयं सेवक संघ के रंजीत मिश्र, प्रवचनकर्ता अर्चना मिश्रा के पिता मृत्युंजय मिश्र ने संयुक्त रुप से लोकगायक मोहित माहिया को अंग वस्त्र से सम्मानित किया।ग्रामवासियों ने भी बढ़- चढकर भाग लिया।

सिसवानियां के पैक्स अध्यक्ष पप्पू पांडेय ने भी पूरी रात कथा श्रवण करते रहे और प्रवचनकर्ता और लोकगायक को पुरस्कृत और सम्मानित किया। इस मौके लोकगायक मोहित माहिया,बैंजो वादक अखिलेश कुमार,नाल वादक बिक्की बाबू सहित अन्य कलाकार शामिल थे।

यह भी पढ़े

क्या वाहन की तेज गति अर्थव्यवस्था के लिए झटका है?

बिहार में 10लाख व 19 लाख नहीं,बल्कि चार लाख पदों पर होगी बहाली,कैसे?

सरकार के 72% मंत्रियों पर आपराधिक मामले दर्ज है

बाइक सवार अपराधियों ने रुपये लूटे

माउंटेन मैन दशरथ माँझी के 14वां पुण्यतिथि पर नमन करत विनम्र श्रद्धांजलि– राजेश भोजपुरिया

Leave a Reply

error: Content is protected !!