भगवानपुर हाट की खबरें :  मलमलिया में नहर पुल के पास पानी में उपलाता हुआ शव मिला

भगवानपुर हाट की खबरें :  मलमलिया में नहर पुल के पास पानी में उपलाता हुआ शव मिला

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

नहर में मिले शव को देखने के लिए जुटी लोगों की भीड़

श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):

सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के मलमलिया में रेलवे ओवरब्रिज के नीचे बुधवार को नहर में उपलाता हुआ एक शव मिला। शव के नहर पुल में फंसे होने की सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष पंकज कुमार के निर्देश पर पीएसआई चांदनी कुमारी व एएसआई वीर बहादुर सिंह दल बल के साथ मलमलिया पहुंच गए। शव को देखने के लिए नहर पुल के पास लोगों की भीड़ लग गई लेकिन शव से बदबू आने से कोई नजदीक जाने की हिम्मत नहीं कर रहा था।

स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने शव को निकलवा कर पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए सिवान सदर अस्पताल भेज दिया। पानी के अंदर शव फूल गया था और मुंह के बल लेटा हुआ था, जिससे उसे पहचाना मुश्किल हो रहा था। शरीर पर कोई कपड़ा भी नहीं था। शव किसी युवक का है । उसके बाएं हाथ की कलाई कटा हुआ था ।

उसके सिर पर भी जख्म के निशान थे। सिर पर बाल भी नहीं था। स्थानीय लोगों का कहना था कि ऐसा लग रहा है कि उसकी उम्र 35 से 40 वर्ष होगी और किसी दूसरे जगह उसकी हत्या कर शव को पानी में फेंक दिया गया है। पुलिस शव का पता लगाने में जुटी है।

 

केचुआ खाद उत्पादन का चार दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित

श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):

कृषि विज्ञान केंद्र के प्रशिक्षण कक्ष में ग्रामीण युवक एवं युवतियों के रोजगार सृजन हेतु “केंचुआ खाद उत्पादन एवं उसका उपयोग” विषय पर चार दिवसीय प्रशिक्षण शुरू किया गया। यह प्रशिक्षण 19 अगस्त तक चलेगा । इस प्रशिक्षण के शुभारंभ केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक सह अध्यक्ष डॉ अनुराधा रंजन कुमारी ने दीप प्रज्वलित कर किया ।

प्रशिक्षण को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जैविक खेती आज की जरूरत है । जिसके लिए वर्मी कंपोस्ट का उत्पादन बहुत जरूरी है । उन्होंने मृदा स्वास्थ्य में जैविक खेती पर विस्तृत चर्चा किया । इस प्रशिक्षण के प्रशिक्षक डॉक्टर हर्षा ने प्रशिक्षण के विषय की रूपरेखा पर विस्तृत जानकारी दी ।

उद्यान वैज्ञानिक डॉ जोना दाखो ने केचुआ को किसान का सबसे अच्छा दोस्त बताते हुए केचुआ खाद की उपयोगिता के बारे में बताया। कार्यक्रम का संचालन श्री अरुण कुमार ने किया । इस प्रशिक्षण में अशोक कुमार सिंह , राजेश कुमार , वीरेंद्र ठाकुर, संजय सिंह , अरविंद कुमार , बीरेंद्र ठाकुर , सहित कुल 30 प्रशिक्षणार्थियों ने भाग लिया

 

 

पुलिस ने छापेमारी कर शराब के तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):

सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के दो गांवों में मंगलवार की शाम पुलिस ने छापेमारी कर शराब मामले के तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष पंकज कुमार के नेतृत्व में एएसआई शशिभूषण कुमार ने पूर्व में हुए शराब बरामदगी के मामले में महम्मदा से श्रीभगवान सहनी व मिश्री सहनी तथा बंकाजुआ से चंदन साह को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपितों को बुधवार को जेल भेज दिया गया।

यह भी पढ़े

बेहतरीन प्रस्तुति को लेकर लोकगायक मोहित माहिया हुए सम्मानित

कुम्हार समंवय समिति की बैठक में सांठगनिक चुनाव पर जोर

भगवानपुर हाट की खबरें :  मलमलिया में नहर पुल के पास पानी में उपलाता हुआ शव मिला

क्या वाहन की तेज गति अर्थव्यवस्था के लिए झटका है?

बिहार में 10लाख व 19 लाख नहीं,बल्कि चार लाख पदों पर होगी बहाली,कैसे?

सरकार के 72% मंत्रियों पर आपराधिक मामले दर्ज है

बाइक सवार अपराधियों ने रुपये लूटे

माउंटेन मैन दशरथ माँझी के 14वां पुण्यतिथि पर नमन करत विनम्र श्रद्धांजलि– राजेश भोजपुरिया

 

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!