बीडीसी सदस्य ने आयोजित किया फ्री हेल्थ कैंप,सैकड़ों लोगों उठाया लाभ
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड के सुंदरपुर पंचायत भवन में बीडीसी सदस्य जयराम कुमार के सौजन्य से नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन कर 100 से ज्यादा मरीजों की जांचोपरांत इलाज किया गया। इस चिकित्सा शिविर में चिकित्सकों की टीम की ओर से समाज के कमजोर और जरुरतमंद लोगों की जांच की गयी और नि:शुल्क कंसल्टेशन के उनके बीच दवाओं का मुफ्त वितरण किया
गया। इस दौरान शिविर में आने वाले लाभार्थियों का नि:शुल्क ब्लड प्रेशर, शुगर व इसीजी की सुविधा भी मुहैया करवाई गई। कैम्प में डॉ जेपी सिंह,डॉ एम रिजवी, डॉ वाहिदा तस्लीम ने 100 का मरीजों का इलाज किया।साथ ही, बीपी,सुगर आदि की जांच की गयी।
डॉ जेपी सिंह ने बताया कि इलाज के क्रम में सबसे ज्यादा ऑथोराइटिस के मरीज पाय गये,जो घूटने और कमर दर्द से परेशान थे।
बीडीसी सदस्य जयराम कुमार ने बताया कि इस तरह का मुफ्त स्वास्थ्य शिविर लगता रहेगा। इस मौके पंचायत समिति सदस्य जयराम कुमार, सरपंच चंदा राम, चंदन कुमार, वार्ड छोटे कुमार, विकास कुमार, कैलाश राम,संतोष रजक आदि ने फ्री हेल्थ कैम्प लगाने में अहम् भूमिका निभायी।
यह भी पढ़े
भगवानपुर हाट की खबरें : मलमलिया में नहर पुल के पास पानी में उपलाता हुआ शव मिला
बेहतरीन प्रस्तुति को लेकर लोकगायक मोहित माहिया हुए सम्मानित
कुम्हार समंवय समिति की बैठक में सांठगनिक चुनाव पर जोर
भगवानपुर हाट की खबरें : मलमलिया में नहर पुल के पास पानी में उपलाता हुआ शव मिला
क्या वाहन की तेज गति अर्थव्यवस्था के लिए झटका है?
बिहार में 10लाख व 19 लाख नहीं,बल्कि चार लाख पदों पर होगी बहाली,कैसे?
सरकार के 72% मंत्रियों पर आपराधिक मामले दर्ज है
बाइक सवार अपराधियों ने रुपये लूटे
माउंटेन मैन दशरथ माँझी के 14वां पुण्यतिथि पर नमन करत विनम्र श्रद्धांजलि– राजेश भोजपुरिया