घर के मंदिर में  किस चीज का और कितने दीपक जलाने चाहिए

 घर के मंदिर में  किस चीज का और कितने दीपक जलाने चाहिए

 

श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्‍क:

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

हिंदू सनातन धर्म में देवी-देवताओं की पूजा के लिए तथा घर के मंदिर में दीपक जलाने की परंपरा प्राचीन काल से ही चली आ रही हैं. बीना दीपक के कोई भी पूजा पूर्ण नहीं मानी जाती हैं.

घर के मंदिर में भगवान की पूजा करने के लिए सबसे पहले दीपक जलाया जाता हैं. इसके पश्चात ही पूजा का आरंभ किया जाता हैं. इसके बाद भगवान को भोग आदि चढ़ा कर पूजा संपन्न की जाती हैं. लेकिन सबसे पहले दीपक जलाना जरूरी होता हैं.

Ghar-me-kis-chij-ka-Dipak-jlana-chahie-mandir-me-kitne (2)

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है की घर में किस चीज का दीपक जलाना चाहिए तथा घर के मंदिर में कितने दीपक जलाने चाहिए. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं. जो आपके लिए उपयोगी साबित हो सकती हैं. यह सभी महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.तो आइये हम आपको इस बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान करते हैं.

 

घर में किस चीज का दीपक जलाना चाहिए

आप घर के मंदिर में शुद्ध घी या तेल का दीपक जला सकते हैं. आपकी इच्छा अनुसार आप घी या तेल में से किसी का भी इस्तेमाल दीपक जलाने के लिए कर सकते हैं.

लेकिन दीपक जलाने से पहले एक बात का विशेष ध्यान रखना है. की अगर आप घी का दीपक जला रहे हैं. तो सफ़ेद रुई की बत्ती का इस्तेमाल करे. और तेल का दीपक जला रहे है. तो लाल धागे से बनी बत्ती का इस्तेमाल करे. एक बात और ध्यान रखना है. की आप जो भी दीपक जला रहे हैं. वह खंडित नहीं होना चाहिए.

घर के मंदिर में कितने दीपक जलाने चाहिए

घर के मंदिर में आप अपनी इच्छा अनुसार दीपक जला सकते हैं. कुछ लोग ज्यादा देवी-देवताओं की पूजा करते हैं. तो सभी देवी-देवताओं के लिए अलग-अलग दीपक जलाते हैं. कुछ लोग सभी देवी-देवताओं का एक या दों दीपक जलाते हैं.

इस प्रकार आप अपनी इच्छा और श्रद्धा अनुसार दीपक जला सकते हैं. अगर आप घर के मंदिर में एक दीपक भी जलाते हैं. तो भगवान प्रसन्न होते हैं. और एक से अधिक दीपक भी जलाते हैं. तो भी भगवान प्रसन्न होते हैं. इसलिए आप इच्छा अनुसार घर के मंदिर में दीपक जला सकते हैं.

दीपक जलाने की विधि

दीपक जलाने से पहले कुछ नियम और विधि का आपको पालन करना होता हैं. जिसके बारे में हमने नीचे बताया हैं.

  • सबसे पहले तो आप दीपक घी या तेल का जला सकते हैं. अगर घी का दीपक जलाते हैं. तो सफ़ेद रुई की बत्ती तथा तेल का दीपक जला रहे है तो लाल बत्ती का इस्तेमाल करे.
  • दीपक जलाने के बाद हमेशा भगवान की प्रतिमा के बिलकुल सामने रखे.
  • अगर आप चाहे तो भगवान को दीपक जलाते समय “शुभम् करोति कल्याणंआरोग्यं धन संपदाम्। शत्रु बुद्धि विनाशायदीपं ज्योति नमोस्तुते” मंत्र का जाप कर सकते हैं. इससे शुभ फलों की प्राप्ति होती हैं.
  • इस बात का भी विशेष ध्यान रखे की आप जो दीपक जला रहे है. वह खंडित नहीं होना चाहिए.
  • अगर आप घी का दीपक जलाते हैं. तो उसे बाएं हाथ की और रखना चाहिए.
  • अगर आप तेल का दीपक जला रहे हैं. तो उसे दाएं हाथ की और रखना चाहिए.

दीपक किस धातु का होना चाहिए

आप अपनी इच्छा अनुसार तांबा, मिट्टी, आटा, स्वर्ण, चांदी, पीतल, लोहा आदि का दीपक जला सकते हैं.

दीपक किस दिशा में लगाना चाहिए

ज्योतिष शास्र के अनुसार दीपक दक्षिण दिशा में लगाना चाहिए. इस दिशा में दीपक लगाने से घर की दरिद्रता समाप्त होती हैं. तथा आर्थिक तंगी से मुक्ति मिलती हैं. पश्चिम दिशा में दीपक लगाना वर्जित माना गया हैं. इसलिए इस दिशा में दीपक ना लगाए. इस दिशा में दीपक लगाने से जीवन में समस्या आना शुरू हो जाती हैं.

आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है की घर में किस चीज का दीपक जलाना चाहिए तथा घर के मंदिर में कितने दीपक जलाने चाहिए. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं. हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा.

यह भी पढ़े

जीवन में चिंता, बाधाएं दूर करने के लिए आजमाइये वास्‍तु के ये उपाय.

बाहुबली पूर्व विधायक राजन तिवारी को यूपी पुलिस ने  किया गिरफ्तार

घर में इस जगह लगाएं तुलसी, गेंदा और अशोक का पेड़, हो जाएंगे मालामाल 

भारतीय औरतें क्यों पहनती हैं पायल, जानिए क्या होता है जब शरीर को छूती है चांदी?

तरक्की के लिए जरूरी है ऐसा माहौल, काम आसान बना सकते हैं ये वास्तु Tips

सूर्य देव का चित्र कमरे में लगाने से बच्चे होंगे पढ़ाई में तेज

Leave a Reply

error: Content is protected !!