भगवानपुर हाट की खबरें : डेहरी गांव में आग लगने से प्लानी एवं बेढ़ी जल कर हुई राख
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के डेहरी गांव में बुधवार की रात आग लगने से एक झोपड़ी एवं एक बेढ़ी जल कर
ख़ाक हो गया । आग लगने का कारण पता नहीं चल सका है । झोपडी राम बचन महतो की बताई जाती है । झोपडी में रखा चौकी , कपड़ा , बिछावन , तथा बेढ़ी में रखा अनाज जल कर राख हो गया है । घटना की सूचना मिलते गुरुवार को मुखिया पम्मी कुमारी के प्रतिनिधि अवधेश कुमार पांडेय पीड़ित के घर पहुंच । घटना का जायजा लिया । उन्होंने बताया कि इस घटना में लगभग चालीस हजार रूपए की संपति जल कर खाक हो गई है । प्रभारी अंचल निरीक्षक जनार्दन राम ने बताया कि पीड़ित द्वारा घटना कि कोई आवेदन नहीं दिया गया है ।
गाजर घास उन्मूलन पर कृषि विज्ञान केन्द्र में कार्यक्रम आयोजित
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा गाजर घास उन्मूलन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन गुरुवार को किया गया । इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य गाजर घास के दुष्प्रभाव से लोगों को जागरूक करना है । इस कार्यक्रम के अंतर्गत कृषि विज्ञान केंद्र के परिसर एवं आसपास क्षेत्रों में जनसहयोग से गाजर उन्मूलन के लिए अन्य तरह की गतिविधियों का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम में केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ अनुराधा रंजन कुमारी, कृषि अभियंत्रिकी इंजीनियर कृष्णा बहादुर क्षेत्री ,गृह विज्ञान वैज्ञानिक सरिता कुमारी ,फसल उत्पादन वैज्ञानिक डॉ हर्षा बी आर , पौधा संरक्षण वैज्ञानिक डॉ नंदीश सी वी, उद्यान वैज्ञानिक डॉ जोना दाखो सहित केंद्र के सभी कर्मचारियों एवं कृषक अशोक कुमार सिंह, राजेश कुमार ,विरेंद्र ठाकुर, संजय सिंह, हरिकिशोर ठाकुर आदि ने भाग लिया ।
आपसी विवाद में हुई मारपीट के मामले में 16 के खिलाफ प्राथमिकी
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के बड़कागांव मिश्रवालिया टोला में बीते 10 अगस्त को हुई आपसी विवाद में मारपीट के मामले में गुरुवार को प्राथमिकी दर्ज किया गया है। गांव के राजपति देवी पति दहारी राम के आवेदन पर पड़ोसी त्रिभुव राम,मंजीत राम,सुकन राम, रूपेश राम,रंजन राम,अरुण राम सहित 16 लोगों के खिलाफ मारपीट करने तथा पलानी में आग लगने के आरोप में प्राथमिकी हुआ है।पुलिस प्राथमिकी मामले की जांच करने में जुटी है।
यह भी पढ़े
श्रीनाथ सरस्वती विद्या मंदिर में हुआ श्रीकृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन
सत्तराम बाबा की प्रतिमा का अनावरण एक सितंबर को तय
मेरे प्यारे नौटंकीलाल! जन्माष्टमी के पावन पर्व के अवसर पर प्रभु श्री कृष्ण का वंदन
मशरक में मकान और जेनरल स्टोर का ताला काट सोने के गहने,नगदी समेत लाखों के सामान चोरी
मां को गाली देने और फसल नुकसान करने से नराज युवक प्रतिशोध में आकर कर दिया दस वर्षीय बालक की हत्या
बैंक का ऋण चुकता नहीं किये जाने पर मइया जी कोल्डस्टोरेज पर बैंक ने किया दखल कब्जा
कला एवं सांस्कृतिक मंत्री जितेंद्र राय को राजद कार्यकर्ताओ ने किया भव्य स्वागत