सीवान में तीन हत्यारों को आजीवन कारावास की सजा
* तीनों हत्यारों पर 10 -10 हजार रुपये का अर्थदंड
मामला नाबालिग युवक का अपहरण कर हत्या करने का
श्रीनारद मीडिया, डॉ विजय कुमार पाण्डेय, सीवान (बिहार):
जिला एवं सत्र न्यायाधीश अजीत कुमार सिन्हा की अदालत ने नाबालिग युवक का अपहरण कर हत्या करने के मामले में नामजद तीन अभियुक्तों विक्की उर्फ विकास कुमार, अभिषेक कुमार एवं पप्पू कुमार को आजीवन कारावास की सजा आज सुनाई है। अदालत ने अभियुक्तों को भादवि की धारा 302 364 ए एवं 120 बी के अंतर्गत दोषी ठहराते हुए उक्त सजा सुनाई है।अर्थदंड का भुगतान नहीं करने पर सभी अभियुक्तों को 3-3 माह की अतिरिक्त सजा दी जायेगी ।
।
न्यायालय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बड़हरिया थाना के भीमपुर गांव निवासी स्वर्गीय सुरेंद्र पटेल का पुत्र राहुल कुमार कक्षा पांचवी के छात्र था और वह बंगाली पकड़ी सीवान स्थित अपनी बुआ शशि कला के घर रह कर पढ़ाई करता था। 4 अप्रैल 2019 को वह अपने पड़ोस के किसी युवक के साथ घूमने के लिए बाहर निकला लेकिन जब देर शाम तक वापस नहीं लौटा तो परिजनों को चिंता हुई ।
खोजबीन करने पर ज्ञात हुआ कि पड़ोस का ही विक्की कुमार उर्फ विकास कुमार उसे मोटरसाइकिल पर बैठाकर कहीं ले जाते हुए देखा गया था। संपर्क करने पर विकास कुमार से राहुल की मां सुनीता देवी को संपर्क नहीं हो सका। कुछ समय पश्चात ₹50 लाख फिरौती की मांग की गई ,तब सुनीता देवी ने पुलिस को अपने पुत्र का अपहरण कर लिए जाने हो जाने की सूचना पुलिस को दी ।
सुनीता देवी के बयान पर पुलिस ने पड़ोस के ही युवक विकी कुमार तथा उसके बयान पर पकड़ी बंगाली के विकी कुमार के दो अन्य दोस्त अभिषेक कुमार एवं पप्पू कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ के बाद जेल भेज दिया।
विचारनोपरांत अदालत ने तीनों अभियुक्तों को फिरौती के लिए अपहरण एवम हत्या का दोषी करार दिया अभियोजन की ओर से लोक अभियोजक हरेंद्र कुमार सिंह तथा बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता सुभाष्कर पांडेय ने किया।
यह भी पढ़े
श्रीनाथ सरस्वती विद्या मंदिर में हुआ श्रीकृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन
सत्तराम बाबा की प्रतिमा का अनावरण एक सितंबर को तय
मेरे प्यारे नौटंकीलाल! जन्माष्टमी के पावन पर्व के अवसर पर प्रभु श्री कृष्ण का वंदन
मशरक में मकान और जेनरल स्टोर का ताला काट सोने के गहने,नगदी समेत लाखों के सामान चोरी
मां को गाली देने और फसल नुकसान करने से नराज युवक प्रतिशोध में आकर कर दिया दस वर्षीय बालक की हत्या
बैंक का ऋण चुकता नहीं किये जाने पर मइया जी कोल्डस्टोरेज पर बैंक ने किया दखल कब्जा
कला एवं सांस्कृतिक मंत्री जितेंद्र राय को राजद कार्यकर्ताओ ने किया भव्य स्वागत