गोपालगंज की बेटी अनामिका ने अमेरिका में लहराया परचम
श्रीनारद मीडिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर प्रखंड के रेवतिथ गांव निवासी ईशा आनंद एवं संतोष आनंद की पुत्री अनामिका आनंद का अमेरिका में ‘युवा वैज्ञानिकों के लिए गणित वर्कशॉप’ (PROMYS-2022) हेतु चयन हुआ है।
बताते चले कि इस गणित कार्यशाला में हिस्सा लेने हेतु अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में शामिल कुल प्रतिभागियों में से 14 छात्र छात्राओं ने अंतिम मेधा सूची में जगह बनाई।
इस के लिए चयन प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा के तत्पश्चात साक्षात्कार के माध्यम से होता है । हाल हीं में यह कार्यशाला अमेरिका के ‘बोस्टन यूनिवर्सिटी’ में दिनांक 03 जुलाई से प्रारंभ होकर 13 अगस्त 2022 को संपन्न हुआ।
इस कार्यशाला में भारत सहित विश्व के अन्य कई देशों से चयनित मेधावी छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया जिनके बीच अपनी जगह बनाकर अनामिका आनंद ने अपने प्रतिभा का लोहा मनवा दिया है।
विदित हो कि अनामिका आनंद के पिता श्री संतोष आनंद नौसेना में कार्यरत रहे हैं एवं वर्तमान में प्रशासनिक अधिकारी के रूप में नई दिल्ली में पदस्थापित हैं।
अनामिका आनंद अपने आप को एक सफल गणितज्ञ के रूप में राष्ट्र का नाम ऊँचा करना चाहती हैं। अनामिका आनंद की यह अभूतपूर्व उपलब्धि जिले के अन्य छात्र छात्राओं के लिए अत्यंत प्रेरणादायी है।
यह भी पढ़े
मृत मजदूरों के परिजनों से मिले सांसद सिग्रीवाल
कोढ़ा व बरारी स्वास्थ्य केंद्र में फाइलेरिया मरीजों के बीच एमएमडीपी किट वितरित
Raghunathpur: जीविका के 262 समूहों में लोन के दूसरे किस्त की राशि का हुआ वितरण
बसंतपुर की खबरें : विद्यालय की संस्थापक शिक्षिका के निधन पर शोक सभा आयोजित
बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर वाङ्गमय का पुनर्मुद्रण हो : अजीत कुमार सिंह
सीवान में तीन हत्यारों को आजीवन कारावास की सजा
भगवानपुर हाट की खबरें : डेहरी गांव में आग लगने से प्लानी एवं बेढ़ी जल कर हुई राख
मेरे प्यारे नौटंकीलाल! जन्माष्टमी के पावन पर्व के अवसर पर प्रभु श्री कृष्ण का वंदन