सीवान में भतीजा ने चाचा को दौड़ाकर मारा चाकू

सीवान में भतीजा ने चाचा को दौड़ाकर मारा चाकू

स्‍मैकी भतीजा  पैसे के लिए अपनी मां बहन को चाकू लेकर डरा रहा था

गंभीर हालत में पीएमसीएच पटना में भर्ती

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

सीवान जिले के  नगर थाना क्षेत्र के दक्षिण टोला में एक भतीजे ने अपने ही  चाचा को चाकू घोंपकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया है। इसमें चाचा की स्थिति गंभीर बनी हुई है। इसके बाद चिकित्सकों ने बेहतरीन इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया है। चाकू लगने के बाद जिंदगी और मौत से जूझ रहे पीड़ित की पहचान दक्षिण टोला निवासी मरहूम धमाल का 30 वर्षीय पुत्र मोहम्मद नदीम उर्फ गुड्डू के रूप में की गई है।

युवक ने न्याय की गुहार लगाई।

घटना गुरुवार की देर रात की बताई जा रही है। घटना के संबंध में पीड़ित नदीम उर्फ गुड्डू की पत्नी इमराना प्रवीन ने बताया कि हमलोग अपने घर मे थे। तभी तकरीबन 11 बजे मकसूद का पुत्र राज स्माइक के नशे में होकर घर पर आया और अपने परिवार के लोगों से और स्मैक के लिए पैसों की मांग करते हुए अपने मां और बहन को चाकू से डरा धमका कर पिटाई करने लगा। शोर-शराबा सुनकर मैं अपने घर के अंदर से ही खिड़की से देखी तो उसका नजर हम पर पड़ गया।

इसके बाद वह चाकू लेकर हमको मारने के लिए दौड़ा लेकिन मैं घर से भाग गई। जब मैं इसकी बात अपने पति नदीम से बताई तो वह भी पूछने के लिए जा ही रहे थे तब वह तक दौड़ते हुए पीछे से आकर उन्हें चाकू घोंप दिया।

इसके बाद वह खून से लतफत वहीं गिर पड़े और कराहने लगे। स्थानीय लोगों के मदद से उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है। इधर, चिकित्सकों ने घायल की प्राथमिक उपचार करने के बाद पटना रेफर कर दिया। घटना के बाद उसकी पत्नी व उसके बच्चो का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है। घायल की पत्नी इमराना प्रवीन ने यह भी बताया कि राज हमेशा स्मैक के नशे में किसी न किसी के साथ मारपीट करता है।

यह भी पढ़े

केचुआ उर्वरक उत्पादन एवं उपयोग प्रशिक्षण हुआ सम्पन्न

Raghunathpur:जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में चक्रपाण बाबा के स्थान पर 24 घण्टे का महाअष्टयाम सम्पन्न

बदमाशों ने स्वर्ण व्यापारी को गोली मारी

स्वतंत्रता के मनीषियों ने नैतिक मूल्यों को जीवन में उतारा था,कैसे?

प्रशिक्षित युवाओं व युवतियों के लिये रोजगार मेला का आयोजन

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!