मलमलिया-मशरख पथ पर मघरी में डंफर व ट्रक में हुई टक्कर, दोनों वाहन क्षतिग्रस्त
डंफर ड्राइवर को आई गंभीर चोट वहीं ट्रक चालक मामूली रूप से हुआ चोटिल
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के मलमलिया-मशरख पथ एनएच 227ए पर मघरी में शनिवार को डंफर व ट्रक में टक्कर हो गई। डंफर मलमलिया से मशरख की ओर जा रहा था। वहीं माल लदा ट्रक मलमलिया की तरफ आ रहा था। मघरी मोड़ के समीप अनियंत्रित होने के कारण दोनों में टक्कर हो गई। दोनों गाड़ियों की टक्कर में दोनों का अगला भाग क्षतिग्रस्त हो गया।
इसमें डंफर गाड़ी का ड्राइवर गंभीर रूप से जख्मी गया था। उसे स्थानीय लोगों ने गाड़ी से निकाला और इलाज के लिए किसी अस्पताल में ले गए। वहीं ट्रक ड्राईवर को भी मामूली चोट आने की सूचना है । इसकी सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पहुंच कर दोनों गाड़ियों को अपने कब्जे में ले लिया।
जेसीबी से दोनों गाड़ियों को हटाकर सड़क खाली करा यातायात चालू कराया गया। स्थानीय मंटू सिंह, अरुण कुमार सिंह ने बताया कि गाड़ियों के चालकों द्वारा अनियंत्रित रूप से गाडियों के चलाने से आए दिन हादसे होते रहते हैं।
थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर दुर्घटनाग्रस्त दोनों गाड़ियों को अपने कब्जे में ले लिया है। उन्होंने बताया कि आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़े
आखिर चीनी पोत से भारत क्यों चिंतित है?
सांसद बिठुना गांव पहुंच प्रशांत के परिजनों से मिल न्याय दिलाने का दिलाया भरोसा
पोषण एवं एनीमिया को लेकर स्कूली बच्चों के बीच चलाया गया जागरूकता अभियान
2024 लोकसभा चुनाव जदयू के लिए चिंता का विषय है,कैसे?
मुखिया उप मुखिया के तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यालय का हुआ शुभारम्भ
वार्ड सचिव के चयन में अनियमितता की शिकायत