सरकार से बाहर होते ही दिखा असर: भ्र्ष्टाचार के एक पुराने मामले में भाजपा अध्यक्ष व पूर्व महिला मुखिया पर केस दर्ज
दलित पीड़ित महिला को जातिसूचक शब्द कहकर जलील करने व प्रताड़ित करने का भी आरोप है नलजल के ठीकेदार पर
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
हिंदुस्तान को भ्र्ष्टाचार मुक्त बनाने का झूठा सपना दिखाने वाली भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष पर भ्र्ष्टाचार से सम्बंधित प्राथमिकी दर्ज हुई है.बिहार में सरकार से हटते ही चार साल पुराने मामले में भाजपा अध्यक्ष पर केस होने से चर्चाओं का बाजार गर्म है।
सीवान जिले के रघुनाथपुर थाना में थानाकाण्ड संख्या 187/22 के अनुसार रघुनाथपुर प्रखंड के बडुआ पंचायत के वार्ड संख्या-2 विशुनपुरा गांव की महिला वार्ड सदस्या सुशीला देवी ने आंदर थानाक्षेत्र के चकरी गांव निवासी एवं
रघुनाथपुर भाजपा के मंडल अध्यक्ष (पश्चिमी) सह जिला सांसद प्रतिनिधि अभिमन्यु सिंह पटेल पर पैसा लेकर नलजल योजना का कार्य समय पर और पूरा नही कराए जाने का आरोप लगाते हुए थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है साथ ही
पूर्व मुखिया आशा देवी जो उस वक्त के वार्ड प्रबंधन व क्रियान्वयन समिति की अध्यक्ष रहते हुए भ्र्ष्ट ठीकेदार अभिमन्यु सिंह पटेल को 13 लाख 83 हजार 125 रुपये का चेक दिलवाई।
पैसा लेने के चार साल बाद भी महज 20 से 25% कार्य होने का कारण पूछने ठीकेदार सह बीजेपी मंडल अध्यक्ष के दरवाजे पर जाने पर मंडल अध्यक्ष द्वारा जातिसूचक शब्दो का इस्तेमाल कर जलील करने का भी पीड़िता ने थाने को दिए आवेदन में आरोप लगाई हैं.
पैसा लेकर काम नही कराने और पूछने पर धमकी से पीड़िता मानसिक, शारीरिक व आर्थिक रूप से प्रताड़ित हो रही हैं।। मालूम हो कि योजना के तकनीकी सहायक द्वारा मात्र 3 लाख 83 हजार की ही मापी पुस्त MB तैयार किया गया है।
पूर्व वार्ड सदस्य की शिकायत पर पंचायत सचिव ने बीडीओ अशोक कुमार मिश्रा से लिखित शिकायत की गई थी।वरीय अधिकारियों के अनुशंसा पर नलजल के ठीकेदार व पूर्व मुखिया पर प्राथमिकी दर्ज हुई है।
यह भी पढ़े
डकैतों ने सीवान में परिजनों को बंधक बनाकर की लूटपाट
कलकत्ता हाईकोर्ट ने झारखंड कांग्रेस के 3 विधायकों को दी जमानत
क्या मनीष सिसोदिया गिरफ्तार होंगे?
बिजली की करंट लगने से युवक की मौत
मलमलिया-मशरख पथ पर मघरी में डंफर व ट्रक में हुई टक्कर, दोनों वाहन क्षतिग्रस्त