हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर कर नया रेफ़रल अस्पताल बनवाने वाले अखिलेश पाण्डेय कल करेंगे व्यापार मंडल के अध्यक्ष पद के लिए नामांकन
रघुनाथपुर में व्यापार मंडल एवं मत्स्य जीवी सहयोग समिति चुनाव के लिए आज से शुरू हुआ नामांकन
प्रशासनिक तैयारी पूरी, दो दिन तक चलेगा नामांकन
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
पटना हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर कर रघुनाथपुर के जर्जर रेफ़रल अस्पताल को नया भवन बनवाने वाले रघुनाथपुर निवासी अखिलेश पाण्डेय उर्फ झम्पू पाण्डेय कल मंगलवार को रघुनाथपुर व्यापार मंडल के अध्यक्ष पद हेतु नामांकन करेंगे.व्यापार मंडल के वोटरों सहित आमजन भी चाहते हैं कि अखिलेश पाण्डेय चुनाव जीतकर किसानों के लिए कोई बड़ा कार्य करे.जिसतरह रघुनाथपुर से पटना के लिए सीधी बस सेवा की शुरुआत कराने से क्षेत्रवासी सुविधा ले रहे हैं।
रघुनाथपुर बीडीओ सह निर्वाचन पदाधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि व्यापार मंडल एवं मत्स्यजीवी सहयोग समिति के चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया आज सोमवार से प्रारंभ है. जो दो दिन सोमवार 22 अगस्त व मंगलवार 23 अगस्त तक चलेगा।
व्यापार मंडल और मत्स्यजीवी सहयोग समिति के चुनाव के लिए प्रशासनिक स्तर से सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है।बीडीओ श्री कुमार ने बताया कि व्यापार मंडल और मत्स्य जीवी सहयोग समिति के लिए नामांकन पत्र जमा के लिए अलग-अलग काउंटर बनाए गए हैं।
जहां सहायक निर्वाची पदाधिकारी नामांकन कराने आए अभ्यर्थियों से नामांकन पत्र लेंगे। अभ्यर्थियों द्वारा प्रस्तुत नामांकन पत्रों की समीक्षा 24 और 25 अगस्त को की जाएगी. 27 अगस्त को अभ्यर्थी नाम वापस ले सकेंगे और उसी दिन चुनाव चिन्ह आवंटन भी कर दिया जाएगा। मतदान 3 सितंबर यानी शनिवार को होगा।
मतदाताओं की संख्या के आधार पर व्यापार मंडल के लिए एक जबकि मत्स्य जीवी सहयोग समिति के लिए 3 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.।यह सभी मतदान केंद्र प्रखंड मुख्यालय के परिसर में ही स्थित होंगे।
मतदान समाप्ति के उपरांत प्रखंड मुख्यालय में ही स्थित बीआरसी के सभागार में मतगणना संपन्न कराई जाएगी और देर रात तक परिणाम भी घोषित कर दिए जाएंगे। निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि चुनाव मतपत्र/वैलेट पेपर के माध्यम से होगा।
यह भी पढ़े
सीएम के कारकेड पर हमला, कई वाहन क्षतिग्रस्त
साली का रिश्ता तय कर लौट रहे दो युवकों की सड़क दुर्घटना में मौत
कट्टे के साथ तीन युवक गिरफ्तार
बाराबंकी की खबरें : सम्पूर्ण तहसील समाधान दिवस संपन्न