अपराधियों का हौसला सातवें आसमान पर, भरी बाजार से हुई करीब दो लाख की लूट
लूट के शिकार पीड़ित ने अपराधियों का तीन किलोमीटर तक किया पीछा, दुर्घटना में हुआ घायल
स्टेट बैंक का CCTV खंगालने में जुटी पुलिस,
पुलिस की जांच से कुछ हासिल नही होगा:पुराने छिनतई का पीड़ित
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार):
बिहार में सरकार के साथ भाजपा रहे या राजद मुख्यमंत्री और गृह विभाग तो नीतीश कुमार के ही पास है और इन दिनों बिहार में अपराधियों का हौसला सातवें आसमान पर है.तभी तो सीवान जिले के रघुनाथपुर भरी बाजार में यूं कहें तो थाना से सटे एक युवक से दिनदहाड़े 1 लाख 80 हजार रुपये की छिनतई हो गई और पुलिस तमाशाबीन बैठी रही।
मालूम हो कि सोमवार को आदमपुर गांव निवासी योगेश गोंड बहन की शादी की तैयारी के लिए अपने भाई उपेन्द्र गोंड के साथ स्टेट बैंक के शाखा रघुनाथपुर से चेक के द्वारा 1 लाख 80 हजार रुपये निकालकर झोले में रखकर बाजार में लोवर खरीदने मोटरसाइकिल से जा ही रहे थे कि बाइक पर सवार अपराधियों ने पीछे से पैसे रखे झोले को छीनकर पूरब की दिशा सिसवन के तरफ भागने लगे.
छिनतई के शिकार पीड़ित दोनो भाइयों ने अपराधियों का पीछा करने लगे.अपराधियों ने बडुआ मोड़ के नजदीक रुपया फेंकने का लोभ व चकमा देकर दोनो भाइयों को गिरा दिया जिसकारण दोनो पीड़ित भाई जख्मी हो गए.अपराधियो द्वारा फेके गए रुपये की जब गिनती की गई तो वह 20 हजार रुपये थे।ग्रामीणों की मदद से घायल भाइयों को इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई और बैंक में लगे CCTV फुटेज की जांच कर छिनतई में संलिप्त अपराधियों की शिनाख्त में जुट गई.पूर्व के छिनतई के हुए शिकार रघुनाथपुर बाजार निवासी रामेश्वर सोनी ने पुलिसिया जांच पर सवाल उठाते हुए कहते हैं कि पुलिसिया जांच से पीड़ित को कुछ हासिल होने वाला नही है.मेरे अलावे दर्जनों बैंक के ग्राहकों के साथ छिनतई या ठगी हुई है लेकिन एक भी मामले में रघुनाथपुर पुलिस ने ना ही किसी अपराधी को पकड़ा है और ना ही एक भी रुपया बरामद किया है।
यह भी पढ़े
भारतीय स्मार्टफोन पर प्रतिदिन 30 मिनट मीम्स देखने में बिता रहे है
सर्वोच्च न्यायालय से शाहनवाज हुसैन को मिली बड़ी राहत
सर्वोच्च न्यायालय से शाहनवाज हुसैन को मिली बड़ी राहत
अभाविप ने केविवि में शुरू किया सदस्यता अभियान
नीतीश कुमार का नाम प्रधानमंत्री पद के लिए चर्चा में है, यह सिलसिला नया नहीं है,कैसे?