भाजपा विधायक जनक सिंह ने गंडक नदी में हो रहे कटाव का लिया जायजा
श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर, सारण (बिहार)/
सारण जिले के पानापुर प्रखंड के पृथ्वीपुर एवं वृतभगवानपुर गांव की सीमा पर गंडक नदी से कटाव की खबर सुन सोमवार को तरैया विधायक जनक सिंह पृथ्वीपुर पहुँचे एवं जल संसाधन विभाग के पदाधिकारियों से हालात की जानकारी ली एवं ग्रामीणों से बात की .
ग्रामीणों ने बताया कि वृतभगवानपुर स्थित मठिया के समीप कटावरोधी कार्य कराये जाने के बाद कटाव रुक गया था लेकिन नदी के धारा की दिशा बदल जाने के कारण फिलहाल पृथ्वीपुर गांव के समीप कटाव शुरू हो गया है जिससे हमारी कृषियोग्य जमीन नदी में विलीन होते जा रही है .
ग्रामीणों ने बताया कि गंडक नदी के जलस्तर में कमी के बाद पिछले एक सप्ताह से कटाव हो रहा है लेकिन जल संसाधन विभाग द्वारा अबतक कटावरोधी कार्य शुरू नही किया गया है . ग्रामीणों की शिकायत के बाद विधायक ने मौके पर उपस्थित जल संसाधन विभाग के कनीय अभियंता कमलेश कुमार से बात की एवं ग्रामीणों की समस्याओं से
वरीय पदाधिकारियों को अवगत कराने एवं कटाव रोकने के लिए अविलंब कटावरोधी कार्य शुरू कराने को कहा .कनीय अभियंता ने बताया कि ग्रामीणों की समस्या से वरीय पदाधिकारियों को अवगत करा दिया गया है . मंगलवार को जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता के नेतृत्व में पदाधिकारियों की टीम निरीक्षण के लिए आ रही है .वरीय पदाधिकारियों के दिशानिर्देश के बाद कार्य कराया जाएगा .मौके पर सीओ रणधीर प्रसाद भी उपस्थित थे .
यह भी पढ़े
मशरक की खबरें : प्रधानमंत्री मातृत्व योजना के तहत महिलाओं की हुई नि:शुल्क जाँच
कानून के बावजूद भी दिव्यांग व्यक्तियों को सामाजिक भेदभाव का सामना करना पड़ता है,कैसे?
अपराधियों का हौसला सातवें आसमान पर, भरी बाजार से हुई करीब दो लाख की लूट