प्रखंड में सात निश्चय योजना में कराए गए कार्यों का एमबी संतोषजनक नहीं है :  बीडीओ  

प्रखंड में सात निश्चय योजना में कराए गए कार्यों का एमबी संतोषजनक नहीं है :  बीडीओ

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया,  देवेंद्र तिवारी, बसंतपुर, सीवान (बिहार):

बसंतपुर प्रखंड में मुख्य मंत्री सात निश्चय योजना
के अंतर्गत मुखियो द्वारा कराए गए योजनाओं
का प्रभार एव एम बी जिसे पंचायती राज के
साइट पर अपलोड किया जाना है में प्रगति संतोषजनक
नही है , विशेष कर नल जल योजना में ।

बीडीओ रज्जन लाल निगम ने बताया कि आज
सोमवार को एम बी बनानेवाले नंद किशोर पिता
स्व. रामलगन यादव जसौली , पचरुखी को बुलाकर
राजापुर पंचायत के पूर्व मुखिया गीता देवी के
आवास पर जाकर एम बी की पूछताछ की गई
तो पत्ता चला कि अबैध रूप से अनाधिकृत व्यक्ति
दिग्विजय मणि त्रिपाठी के नाम पर अधिकांस एम बी
बनाया गया है ।

मालूम हो कि सरकार के द्वारा
बसंतपुर प्रखंड में पदस्थापित कनीय अभियंता
मुकेश तथा चंदन से एम बी नही बनवाया जा रहा है ।
एम बी के नाम पर नंदकिशोर का नाम लिया जा
रहा है ।ऐसा मामला कुमकुमपुर ,मोलनापुर,
बैजू बरहोगा, राजापुर, सूर्यपुरा में अधिकतर है ।

सभी जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया गया है कि
फर्जी एम बी जांच में पाए जाने पर राशि वसूली,
नोटिस तथा प्राथमिकी भी दर्ज की जाएगी ।

यह भी पढ़े

पुलिस ने झाड़ी से लावारिस बाइक किया बरामद 

भाजपा विधायक जनक सिंह ने गंडक नदी में हो रहे कटाव का लिया जायजा

आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में  तीन युवक गिरफ्तार 

मशरक की खबरें : प्रधानमंत्री मातृत्व योजना के तहत महिलाओं की हुई नि:शुल्क जाँच

कानून के बावजूद भी दिव्यांग व्यक्तियों को सामाजिक भेदभाव का सामना करना पड़ता है,कैसे?

Leave a Reply

error: Content is protected !!