सीएचसी अधीक्षक के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने किया दवाओं का वितरण
श्रीनारद मीडिया, लक्ष्मण सिंह, बाराबंकी, (यूपी):
सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर संतोष सिंह के नेतृत्व में स्वास्थ विभाग की टीम ने बाढ़ क्षेत्र के ग्राम कल्ली पुरवा पहुंच कर मरीजों की जांचें करके उनमें दवाओं का वितरण किया ।
तहसील सिरौलीगौसपुर क्षेत्र के सरजू नदी की तलहटी में बसे कल्ली पुरवा गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पहुंचकर मरीजों की जांच करके उनमें संक्रामक बीमारियों से संबंधित पैरासिटामोल मैट्रोनीडाजाल एलबेन्डाजाल एन्टीफंगल आइन्टमेन्ट आई ड्राप ओ आर एस घोल आयरन व क्लोरीन की गोलियों आदि दवाओं का वितरण किया।
इस संबंध में सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर संतोष सिंह ने बताया कि साफ सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान रखें उबला हुआ पानी पिए जहां पर किसी भी प्रकार की बीमारियों संबंधित कोई समस्या है तो शीघ्र सूचित करें स्वास्थ्य विभाग की टीम बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराए जाने के लिए प्रत्येक क्षण तत्पर है
इस अवसर पर डॉक्टर आनंद प्रकाश सिंह फार्मासिष्ट राम गोपाल एल टी आशुतोष तिवारी स्टाफ नर्स रिया आदि मौजूद रहे ।
माइनर कटने से सैकड़ों बीघा खरीफ की फसल हुई जलमग्न
श्रीनारद मीडिया, लक्ष्मण सिंह, बाराबंकी, (यूपी):
दरियाबाद प्रखंड की शारदा सहायक नहर से संबंद्ध कस्बा इचौली माइनर के कट जाने से सैकड़ों बीघा खरीफ की फसल जलमग्न हो गई ।
विदित हो कि बीती रात दरियाबाद प्रखंड की शारदा सहायक नहर से संबद्ध कस्बा इचौली माइनर के कसरैलाडीह के समीप कट जाने से सैकड़ों बीघा खरीफ की फसल जलमग्न हो गई इस संबंध में अवर अभियंता सचिन कुमार मौर्य ने बताया कि कोई जानकारी नहीं है मौके पर जाकर जांच करवाई जाएगी ।
धूमधाम से मनाया गया कृष्ण जन्माष्टमी
श्रीनारद मीडिया, लक्ष्मण सिंह, बाराबंकी, (यूपी):
रामनगर/बाराबंकी। श्रीकृष्ण जन्माष्ठमी का महोत्सव बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया
ग्राम पूरेजबर में रविवार को पूरे भगई, ठकुरिया, थालकलां, पुरेजबर आदि गांवों के कृष्ण डोल डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पार्क में रखे गए हैं और वहां पर मेले का आयोजन किया गया। जहां पर महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों की भारी भीड़ देखने को मिली। मेला परिसर में सभी ग्रामीण जय कन्हैया लाल की हाथी घोड़ा पालकी हाथी आदि के जयकारों से नजर आया और वहां पर कीर्तन भजन का भी प्रोग्राम हो रहा था।
पूरेभगई निवासी रामकैलाश यादव ने बताया कि सन 1964 से लगातार प्रतिवर्ष की भांति जन्माष्टमी पर मेला लगता है जहां पर दूर-दराज से लोग आते हैं और उसका आनंद लेते हैं। मेले में खिलौने, बिसाती, मिठाई की दुकान लगी जहां पर बच्चों ने खूब खरीदारी किया।
इस अवसर पर रामविलास , हरगोविंद वर्मा,रमापति वर्मा, आदित्य वर्मा, बंसीलाल गौतम, रामआधार रावत, बिलाली वर्मा, रामप्रकाश वर्मा गुडानी सहित पुलिस बल मौजूद रहा।
यह भी पढ़े
पुलिस ने झाड़ी से लावारिस बाइक किया बरामद
भाजपा विधायक जनक सिंह ने गंडक नदी में हो रहे कटाव का लिया जायजा
आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में तीन युवक गिरफ्तार
मशरक की खबरें : प्रधानमंत्री मातृत्व योजना के तहत महिलाओं की हुई नि:शुल्क जाँच
कानून के बावजूद भी दिव्यांग व्यक्तियों को सामाजिक भेदभाव का सामना करना पड़ता है,कैसे?