बाढ़ नियंत्रण विभाग के पदाधिकारियों ने कटावस्थल का किया निरीक्षण
जदयू के पूर्व प्रदेश महासचिव ने कटाव पर जतायी चिंता ।
श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर, सारण (बिहार)
सारण जिले के पानापुर प्रखंड के पृथ्वीपुर एवं वृतभगवानपुर गांव की सीमा पर गंडक नदी से कटाव की सूचना पर मंगलवार को जल संसाधन विभाग के बाढ़ संघर्षात्मक बल के अध्यक्ष प्रकाश दास के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने निरीक्षण किया .उन्होंने बताया कि गंडक नदी के जलस्तर में लगातार कमी हो रही है जिससे बाढ़ की फिलहाल कोई संभावना नही है .
उन्होंने नदी द्वारा कटाव को मामूली बताते हुए मौके पर उपस्थित पदाधिकारियों एवं कर्मियों से जेसीबी के माध्यम से कटावरोधी कार्य कराने का निर्देश दिया .इस मौके पर जल संसाधन विभाग गोपालगंज के अधीक्षण अभियंता विमल कुमार नीरज ,कनीय अभियंता कमलेश कुमार सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे .
उधर जदयू के पूर्व प्रदेश महासचिव शैलेंद्र प्रताप सिंह भी वृतभगवानपुर गांव पहुँचे एवं कटावस्थल का निरीक्षण किया .उन्होंने किसानों के कृषियोग्य जमीन नदी में विलीन होने पर चिंता व्यक्त की . इस मौके पर निरंजन सिंह भुट्टू ,अमरनाथ सिंह ,संतोष कुमार सिंह आदि उपस्थित थे .
यह भी पढ़े
कौन है ठाकुर राजा सिंह,जिनको ल्रकर मचा है बवाल?
दल सत्ता में आकर वही करते हैं, जिसकी आलोचना करते उनका समय गुजरा था,कैसे?
पंचदेवरी में 51 लाख की लागत से बनेगा चित्रगुप्त मंदिर
भगवानपुर हाट की खबरें : मत्स्य जीवी सहयोग समिति के चुनाव में 525 मतदाता करेंगे मताधिकार का प्रयोग