शिक्षकों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू
श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर (सारण)
सारण जिले के पानापुर प्रखंड के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पानापुर एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय धेनुकी में बुधवार को शिक्षकों का स्कूल रेडिनेस कार्यक्रम ‘चहक’ प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ .
पांच दिवसीय गैर आवासीय इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन बीइओ प्रतिभा कुमारी ने द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया .इस मौके पर उन्होंने कहा कि बच्चो को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने में यह कार्यक्रम मील का पत्थर साबित होगा .
उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद एवं बिहार शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा विकसित एवं संचालित चहक कार्यक्रम में प्रशिक्षण प्राप्त कर प्रशिक्षु शिक्षक बच्चो को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सहज एवं सुलभ तरीके से उपलब्ध कराएंगे .
इस मौके पर प्रशिक्षक यशवंत प्रसाद यादव ,सुनील कुमार ,संतोष कुमार ,शशिभूषण कुमार, मेंटर रमेश मिश्र , संतोष कुमार ,रमेश कुमार सिंह , जीतेंद्र सिंह आदि उपस्थित थे .
यह भी पढ़े
सिधवलिया की खबरें : शराब पीने के आरोप में युवक गिरफ्तार
चक्रपान बाबा के मंदिर में 25 अगस्त को मनाया जाएगा शुभ छठियार
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में देवी माई स्थान में हुआ महाआरती
सिधवलिया की खबरें : ग्राम पंचायत के जन प्रतिनिधियों का तीन दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण आयोजित
जिले के अति कुपोषित नौनिहालों को पौष्टिक आहार देने वाली सुविधा-स्थल के रूप में उभरी एनआरसी