बसंतपुर की खबरें :  सड़क हादसे में मां बेटा घायल, एक रेफर  

बसंतपुर की खबरें :  सड़क हादसे में मां बेटा घायल, एक रेफर

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया,देवेंद्र तिवारी, बसंतपुर, सीवान (बिहार):

सड़क हादसे में मां बेटा घायल हो गए, बेटा को
रेफर किया गया । मिली जानकारी के अनुसार  बुधवार को
सारण जिले के पताही भेल्डी निवासी हबीबुर्रहमान
का पुत्र महबूब हसन अपनी मां जैदा खातून को
बाइक पर बैठाकर गोरेयाकोठी दवा के लिए
गया था ।

वापसी में जब वह एन एच 331 बरवा
कला पहुंचा तो तेज गति से बाइक पोल में टक्कर
मार दी। दोनो बुरी तरह घायल हो गए, दोनो को
पुलिस बसंतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाई
जहा प्राथमिक उपचार के बाद महबूब आलम
को सिवान रेफर कर दिया गया ।

बसंतपुर उप डाकघर मेंं चोरी का प्रयास

श्रीनारद मीडिया,देवेंद्र तिवारी, बसंतपुर, सीवान (बिहार):

सीवान जिले के बसंतपुर उप डाकघर में मंगलवार की रात अज्ञात
बदमाशो ने पूर्वी दरवाजे के पास जांगला का रॉड
तोड़ कर अंदर प्रवेश कर गए। उसके बाद ट्रेजरी
का ताला नही टूटा तो रॉड नवाकर भीतर घुसे
लेकिन उन्हें कागजात के सिवा कुछ नहीं मिला
और खाली हाथ वापस चले गए। सुबह 9 बजे
कर्मी लोग देखे उसके बाद पुलिस आकर जांच
की ।

चोरी की बाइक के साथ एक गिरफ्तार, जेल
श्रीनारद मीडिया,देवेंद्र तिवारी, बसंतपुर, सीवान (बिहार):

बसंतपुर के ए एस आई शैलेंद्र कुमार राय मंगलवार
को गश्ती में जारहे थे, जब मुड़ा एन एच 227 ए
पर पहुंचे तो पुलिस को देख एक व्यक्ति बाइक छोड़
कर भागने लगा ।

पुलिस बल द्वारा उसे पकड़ लिया
गया। पूछने पर वह अपना नाम आयुष भारती
उर्फ़ गोलू, पिता ओमप्रकाश भारती घर बंकजुवा
भगवानपुर थाना बताया ।

उसके पास बाइक का कोई कागजात नही था । उसके विरुद्ध
प्राथमिकी दर्ज कर बुधवार को जेल भेज दिया गया ।
यह भी पढ़े

सिधवलिया की खबरें : शराब पीने के आरोप में युवक गिरफ्तार

चक्रपान बाबा के मंदिर में 25 अगस्त को मनाया जाएगा शुभ छठियार

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में देवी माई स्‍थान में  हुआ महाआरती

सिधवलिया की खबरें : ग्राम पंचायत के जन प्रतिनिधियों का तीन दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण आयोजित

जिले के अति कुपोषित नौनिहालों को पौष्टिक आहार देने वाली सुविधा-स्थल के रूप में उभरी एनआरसी

Leave a Reply

error: Content is protected !!