तेजस्वी यादव के मॉल पर सीबीआई का छापा
जॉब स्कैम में बढ़ सकती है डिप्टी सीएम की मुश्किल
श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क:
बिहार विधानसभा में आज नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव सरकार फ्लोर टेस्ट में उतरने वाली है। इस बीच सीबीआई ने रेलवे में नौकरी के बदले जमीन घोटाले की जांच तेज कर दी है। इस मामले में आरजेडी के एमएलसी सुनील सिंह समेत 4 नेताओं के ठिकानों पर बिहार में छापेमारी की है। यही नहीं इस जांच का दायरा गुरुग्राम तक पहुंच गया है और तेजस्वी यादव के मॉल पर छापेमारी की गई है। क्यूब्स 71 मॉल पर छापेमारी के लिए सीबीआई की टीम पहुंची है और पड़ताल की गई है। सीबीआई के सूत्रों का कहना है कि इस मॉल के निर्माण में जॉब घोटाले से मिली रकम का इस्तेमाल किया गया है। कहा जा रहा है कि यह मॉल तेजस्वी यादव और उनके एक सहयोगी का है।
लालू यादव के रेल मंत्री रहते हुए रेलवे में नौकरी के बदले जमीन घोटाले की सीबीआई जांच कर रही है। बुधवार सुबह ही सीबीआई ने पटना में आरजेडी के एमएलसी सुनील सिंह और सांसद फैयाज अहमद के घर पर भी छापेमारी हुई है। इस मामले में सीबीआई ने पटना, कटिहार और मधुबनी के अलावा दिल्ली में कई ठिकानों पर छापेमारी की है। इसके अलावा हरियाणा के गुरुग्राम में तेजस्वी यादव के मॉल पर रेड डाली गई है। कुल मिलाकर 25 ठिकानों पर केंद्रीय एजेंसी ने छापा मारा है। इसे लेकर सियासत भी तेज हो गई है और आरजेडी ने इसे भाजपा की खीझ बताया है।
यह भी पढ़े
झारखंड में सत्ता तक पहुंच रखने वाले प्रेम प्रकाश के घर ED की रेड, मिले दो AK-47 हथियार
शिक्षकों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू
सिधवलिया की खबरें : शराब पीने के आरोप में युवक गिरफ्तार
चक्रपान बाबा के मंदिर में 25 अगस्त को मनाया जाएगा शुभ छठियार
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में देवी माई स्थान में हुआ महाआरती
सिधवलिया की खबरें : ग्राम पंचायत के जन प्रतिनिधियों का तीन दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण आयोजित
जिले के अति कुपोषित नौनिहालों को पौष्टिक आहार देने वाली सुविधा-स्थल के रूप में उभरी एनआरसी