पद छोड़ देता लेकिन मुझे हटाने की कोशिश हुई–विजय सिन्हा

पद छोड़ देता लेकिन मुझे हटाने की कोशिश हुई–विजय सिन्हा

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्‍क

बिहार विधानसभा में नीतीश सरकार के बहुमत साबित करने से पहले ही स्पीकर विजय सिन्हा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। इस्तीफा देने के साथ ही विजय सिन्हा ने डिप्टी स्पीकर महेश्वर हजारी के बदले नरेंद्र नारायण यादव का नाम लिया कि सदन की कार्यवाही आगे वो संचालित करेंगे। इसको लेकर विवाद हो गया है क्योंकि नियमानुसार स्पीकर नहीं तो डिप्टी स्पीकर को सदन की कार्यवाही को संचालित करते हैं। विधानसभा की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। दो बजे बाद नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली महागठबंधन सरकार अपना बहुमत साबित करेगी।

इस्तीफा देने से पहले विजय सिन्हा ने कहा कि मैं बहुमत से निर्वाचित हुआ था, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को शुक्रिया। अपने छोटे कार्यकाल में कई काम और कार्यक्रम किए। प्रयास किया कि सत्ता और विपक्ष को साथ लेकर चलूं। निष्पक्षता से सदन का दायित्व निभाया। हमेशा विधानसभा के सभी सदस्यों की मान मर्यादा, सदन की गरिमा बढ़ाने की कोशिश की।

‘मुझे हटाने की कोशिश की गई’

सिन्हा ने अपने भाषण में कहा कि नए राजनीतिक घटनाक्रम के तहत नया गठबंधन हुआ। बिहार में नई सरकार का गठन हो गया। बिना विवाद के शपथग्रहण हो गया, अपना काम करने लगी। इसी बीच स्पीकर को हटाने का प्रस्ताव आ गया।

विजय सिन्हा ने कहा कि नई सरकार के गठन के बाद मैं खुद ही अपने पद से इस्तीफा दे देता। लेकिन मुझे पद से हटाने की कोशिश शुरू कर दी गई। मुझ पर सदस्यों ने मनमानी करने, तानाशाही करने का आरोप लगाया। जब नई सरकार का गठन हो रहा था तभी 9 अगस्त को ही विधानसभा सचिव को मेरे खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की सूचना दे दी गई थी। इसलिए मैंने अपने पद से इस्तीफा नहीं दिया, ताकि सदन में इसका जवाब दे सकूं।

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने सीएम नीतीश कुमार की तुलना क्रिकेट के उस बल्लेबाज से की है जो खुद तो क्रीज पर डटा रहता है लेकिन दूसरी छोड़ पर खेल रहे बैट्समैन को रन आउट करवा देता है। बिहार विधानसभा में नीतीश सरकार के विश्वासमत प्रस्ताव पर बहस के दौरान बीजेपी नेता तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि नीतीश ऐसे सीएम हैं जिनका डिप्टी बदलता रहता है।

तारकिशोर प्रसाद ने एनडीए छोड़ने और बीजेपी के साथ चल रही सरकार तोड़ने को जनादेश का अपमान बताते हुए कहा कि नीतीश कुमार आजतक एक बार अपने दम पर मुख्यमंत्री नहीं बन पाए हैं लेकिन उनकी महत्वाकांक्षा प्रधानमंत्री बनने की है। तारकिशोर प्रसाद ने जॉर्ज फर्नांडीस, शरद यादव को दरकिनार करने की चर्चा करते हुए कहा कि निजी महत्वाकांक्षा के चलते ही नीतीश ने 2013 में बीजेपी को धोखा दिया और फिर नौ साल बाद दोबारा अब विश्वासघात किया है।

तारकिशोर प्रसाद ने लालू यादव द्वारा नीतीश को बार-बार केंचुल छोड़ने वाला सांप बताने की याद दिलाते हुए कहा कि नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बने रहते हैं लेकिन उनके डिप्टी बदल जाते हैं। उन्होंने कहा कि जब से आरजेडी की सरकार में वापसी हुई है तब से बिहार में जंगलराज की वापसी हो गई है। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या अब आरजेडी नेताओं पर भ्रष्टाचार के आरोप से अब कोई फर्क नहीं पड़ता।

Leave a Reply

error: Content is protected !!