गर्लफ्रेंड ने ‘मोटा’ कहकर किया ब्रेकअप, एक साल में 70 किलो वजन किया कम
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
अक्सर प्रेमी या प्रेमिका से ब्रेकअप के बाद कई लोग हाथों की नसें काट देते हैं या अपनी जिंदगी बर्बाद कर देते हैं। लेकिन यहां हम बात कर रहे हैं टिक टॉक स्टार बन चुके पुवी की। इस लड़के की प्रेमिका ने इसे इसलिए छोड़ दिया था क्योकिं उसका वजन काफी ज्यादा था। प्रेमिका से बेकअप के बाद इस युवक ने हार नहीं मानी और खुद की फिटनेस पर ध्यान दिया। नतीजन महज एक साल के भीतर इस युवक ने गजब का ट्रांसफोर्मेशन किया है।
पुवी पहले 139 किलो वजनी था। लेकिन अब एक साल की कड़ी मेहनत के बाद अपने वजह में 70 किलो कम कर दिया। प्रेमिका के वजन ज्यादा कहकर ब्रेकअप करने के बाद उसने अपनी फिटनेस पर ध्यान दिया। इस बदलाव ने सिर्फ उसमें गजब का ट्रांसफोर्मेशन नहीं किया बल्कि, टिक-टॉक स्टार बना दिया है। आज पुवी लोगों के लिए प्रेरणादायक बन चुका है।
डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक, अपने साथी द्वारा रिश्ता खत्म करने के बाद पुवी ने खुद पर काम करने, अपनी जीवनशैली बदलने और जिम जाने का फैसला किया। पुवी, जो उस वक्त 139 किलो वजन का था। उसने एक साल की कड़ी मेहनत के बाद अपना वजन अप्रत्याशित रूप से कम किया है। आज पुवी 70 किलो वजन कम कर चुका है।
मैच के दौरान कपल स्टेडियम में ही बनाने लगे संबंध
कई बार ऐसा होता है जब कैमरे में ऐसी शर्मनाक हरकत कैद हो जाती है जो लोगों के लिए शर्म बन जाती है। किसी लाइव मैच के दौरान कई बार स्टेडियम से भी ऐसे मामले आ जाते हैं। अमेरिका से एक ऐसा ही वीडियो वायरल हुआ है जिसमें एक लाइव मैच चल रहा है और ठीक इसी दौरान स्टेडियम में बैठा एक कपल संबंध बनाते हुए दिख रहा है
दरअसल, यह घटना अमेरिका के कैलिफोर्निया में स्थित रिंगसेंट्रल कोलिजीयम स्टेडियम की है। डेली स्टार की एक रिपोर्ट के मुताबिक स्टेडियम में ओकलैंड एथलेटिक्स और सिएटल मेरिनर्स के बीच बेसबॉल का एक मैच चल रहा था। वहां स्टैंड में बैठे दर्शक और लाइव टीवी पर देख रहे दर्शक मैच का लुत्फ उठा रहे थे। फिर अचानक कैमरे की नजर स्टैंड के ऊपर पड़ी जहां कुर्सियां खाली थीं।
वहां एक कपल दिखा जो संबंध बना रहा था। उनकी यह शर्मनाक हरकत जैसे ही कैमरे में कैद हुई, लोगों का ध्यान उस तरफ गया तो हड़कंप मच गया। रिपोर्ट के मुताबिक जब लाइव मैच चल रहा था तभी स्टैंड के एक कोने पर यह कपल ऐसा करते हुए दिखा। इस पूरी घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मैच खत्म होने के बाद तक ओकलैंड पुलिस डिपार्टमेंट को इस बारे में जानकारी नहीं थी। अब जांच शुरू कर दी गई है। उनकी जल्द ही गिरफ्तारी होगी।
- यह भी पढ़े……..
- सीवान के हथौड़ा गाँव में महाबीरी अखाड़े पर असामाजिक तत्वों ने किया पत्थराव, आधा दर्जन घायल
- प्राइवेट बिजली मिस्त्री काम करते हुआ गम्भीर रूप से घायल, पटना रेफर
- राष्ट्रीय ग्रैपलिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर घर लौटने पर मिन्नी पटेल को प्रखंड प्रमुख व जिप सदस्य ने किया सम्मानित
- हलवाई की तोंद का रहस्य है की वह दुनिया का सबसे सुखी व आनंदित जीव है,कैसे?