.सीवान: भरी बाजार से हुई करीब दो लाख की लूट,  कुछ घण्टो में ही पुलिस ने पाई सफलता

सीवान: भरी बाजार से हुई करीब दो लाख की लूट,  कुछ घण्टो में ही पुलिस ने पाई सफलता

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

छिनतई में शामिल छह में से तीन अपराधियों को यूपी पुलिस ने पकड़ा.लूट के कुछ रुपये हुए बरामद

श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)

सीवान जिले के रघुनाथपुर बाजार में सोमवार को आदमपुर गांव निवासी योगेश गोंड   बैंक से 1 लाख 80 हजार रुपये निकाल  प्लास्टिक की थैली में रख अपने भाई उपेन्द्र गोंड के साथ बाइक से बाजार में  खरीददारी करने  जा रहे थे। इसी क्रम में  बाजार के बीचोबीच पुलिया के समीप पीछे से बाइक पर सवार अपराधियों ने झपट्टा मारकर रुपयोंं से भरा  थैला  लेकर फरार हो गए थे।

छिनतई की घटना के कुछ घण्टे बाद ही रघुनाथपुर पुलिस ने घटना में संलिप्त सभी छह अपराधियों की पहचान करते हुए तीन अपराधियों के पीछे कर यूपी के लार थानाक्षेत्र में पकड लिया।

घटना में शामिल सभी अपराधी सारण जिले के निवासी हैं और एक को छोड़कर सभी आपस मे मामा-भगिना,बाप-बेटा,चाचा-भतीजा हैं।

तीनो गिरफ्तार अपराधी राहुल कुमार मिश्रा,पिता-स्व•जितेंद मिश्र,ग्राम व थाना भेल्दी,उम्र-21वर्ष, श्रवण प्रसाद,पिता-स्व• रामप्रवेश प्रसाद,ग्राम-मोहजमपुर,थाना-अवतार नगर,उम्र-24 वर्ष व अक्षय पाण्डेय,पिता-प्रमोद पाण्डेय,उम्र-35 हैं।

सभी गिरफ्तार अपराधियों के पास से कुछ नगद रुपये भी बरामद किए गये हैं। .गिरफ्तार अपराधियों से यूपी के लार थाने जाकर थानाकाण्ड संख्या-193/22 के अनुसंधानकर्ता एएसआई संजय सिंह ने कड़ी पूछताछ कर फरार साथियों की गिरफ्तारी के प्रयास में लगे हैं।

यह भी पढ़े

.स्वर्ण जयंती वर्ष में जेड. ए. इस्लामिया स्नातकोत्तर महाविद्यालय में होगी अभिवावकों की बैठक

जीरादेई के मुईयां में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन  

टीबी के खिलाफ एकजुट लड़ाई लड़ने की आवश्यकता 

 मशरक की खबरें :  छः माह से वेतन नहीं मिलने से मशरक नगर पंचायत के सफाई कर्मियों ने किया प्रदर्शन

Leave a Reply

error: Content is protected !!