एक दिवसीय टीकाकरण महाअभियान, कार्बेवैक्स वैक्सीन को बूस्टर डोज के रूप में मिली मंजूरी:
शाम 4 बजे तक 6 हजार 9 सौ 89 लाभार्थियों को किया गया टीकाकृत
कोविड-19 टीकाकरण की सभी तीनों डोज़ लेना निहायत जरूरी: जिलाधिकारी
टीकाकरण से वंचित लाभार्थी नजदीकी टीकाकरण केंद्र जाकर टीके की ख़ुराक़ अवश्य लें: सीएस
एक दिवसीय टीकाकरण महाअभियान के दौरान अधिक से अधिक लाभार्थियों को टीकाकृत करने के लिए का दिया गया लक्ष्य: डीआईओ
बूस्टर डोज़ लेने के बाद 86 वर्षीय बुजुर्ग ने की अपील: वजीह अहमद
श्रीनारद मीडिया, पूर्णिया, (बिहार):
पूर्णिया जिले में अभी एक भी कोरोना संक्रमण के सक्रिय मरीज नहीं हैं। लेकिन कोविड-19 टीकाकरण की सभी तीनों डोज़ लेना निहायत ही जरूरी है। जिलाधिकारी सुहर्ष भगत ने बताया कि 18 वर्ष आयु वर्ग से अधिक उम्र के जिन लोगों को कोवैक्सीन या कोविशील्ड की दूसरी खुराक लिए कम से कम छः महीने या 26 सप्ताह हो गया है, उनलोगों के लिए कॉर्बेवैक्स के टीके की बूस्टर डोज उपलब्ध है। यह सुरक्षित और अन्य कोरोनारोधी (कोविशील्ड या कोवैक्सीन) की तरह संक्रमण से बचाव में प्रभावशाली है। आज एक दिवसीय टीकाकरण महाअभियान में शाम 4 बजे तक 6 हजार 9 सौ 89 लाभार्थियों को टीकाकृत किया जा चुका था।
टीकाकरण से वंचित लाभार्थी नजदीकी टीकाकरण केंद्र जाकर टीके की डोज़ आवश्य लगवाएं: सीएस
सिविल सर्जन डॉ एसके वर्मा ने बताया कि जिन वयस्क लाभार्थियों ने कोविशील्ड या कोवैक्सीन की दोनों खुराक ले ली है। वही बूस्टर डोज के रूप में कार्बेवैक्स के टीके लगवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि जिन्होंने टीके की पहली, दूसरी या बूस्टर डोज अबतक नहीं ली है, वे अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र या टीकाकरण सत्र स्थल पर जाकर टीका अवश्य लगाएं। अपने नजदीकी टीकाकरण केंद्र या टीकाकरण से संबंधित जानकारी के लिए अपने गांव की आशा, आंगनबाड़ी सेविका, जीविका दीदी या ग्राम पंचायत के किसी भी सदस्यों से संपर्क स्थापित कर जानकारी ले सकते हैं।
अधिक से अधिक लाभार्थियों को टीकाकृत करने के लिए दिया गया लक्ष्य: डीआईओ
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ विनय मोहन ने बताया कि एक दिवसीय टीकाकरण महाअभियान में आज जिले में 31 हजार 6 सौ 80 लाभार्थियों को टीकाकृत करने का लक्ष्य है। जिसमें प्रथम डोज़ के लिए 5 हजार, दूसरे डोज़ के लिए 9800 एवं बूस्टर डोज़ के लिए 16 हजार 880 का लक्ष्य रखा गया है। जिसमें अमौर में 2 हजार, बैसा में 2 हजार 100, बायसी में 2 हजार, बनमनखी में 2 हजार, बी कोठी में 2050, भवानीपुर में 2 हजार, डगरुआ में 2350, धमदाहा में 2350, जलालगढ़ में 2050, कसबा में 2050, के नगर में 2050, पूर्णिया पूर्व (ग्रामीण) में 2130, पूर्णिया पूर्व (शहरी) में 2 हज़ार 5 सौ, रुपौली में 2050 जबकि श्रीनगर में 2 हजार लाभार्थियों को टीकाकृत करने का लक्ष्य दिया गया है।
बूस्टर डोज़ लेने के बाद 86 वर्षीय बुजुर्ग ने की दूसरों से अपील : वजीह अहमद
शहर के खजांची हाट (उर्दू स्कूल के नजदीक) निवासी 86 वर्षीय वजीह अहमद ने जिला स्कूल स्थित टीकाकरण केंद्र पर टीके की बूस्टर डोज़ लेने के बाद कहा कि सभी लोग नियत समय पर कोरोना टीके की सभी डोज़ अनिवार्य रूप से लें। हम सभी को तत्परता दिखाते हुए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र या टीकाकरण स्थल पर जाकर टीकाकरण से वंचित होने वाले लाभार्थी ख़ुद या अपने परिवार के अन्य सदस्यों को कोविड-19 टीकाकरण की डोज़ दिलवा दे। ताकि देश को कोरोना मुक्त अभियान करने की दिशा में हम सभी की भागीदारी सुनिश्चित हो सकें।
इन मानकों का पालन कर सुरक्षा घेरा करें मजबूत और संक्रमण से रहें दूर:
-शारीरिक दूरी का हमेशा करें पालन।
-मास्क और सैनिटाइजर का नियमित रूप से करें उपयोग।
-भीड़-भाड़ वाले जगहों पर जाने से करें परहेज।
-मुंह, नाक या कान को बार-बार छूने से परहेज़ करें।
-यात्रा के दौरान हमेशा सैनिटाइजर की छोटी बोतल अपने पास रखें।
-भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचे।
-खुले बाज़ार में बातचीत के दौरान आवश्यक दूरी का ख्याल रखें।
-टीकाकृत होकर खुद को सुरक्षित और अभियान को सफ़ल बनाएं।
यह भी पढ़े
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी से शुरू नौ दिवसीय अखण्ड अष्टयाम में जुट रही भीड़
.सीवान: भरी बाजार से हुई करीब दो लाख की लूट, कुछ घण्टो में ही पुलिस ने पाई सफलता
जीरादेई के मुईयां में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
टीबी के खिलाफ एकजुट लड़ाई लड़ने की आवश्यकता