मशरक की खबरें : मादक पदार्थ खाने से शख्स बेहोश, सदर अस्पताल छपरा रेफर
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक नगर पंचायत अंतर्गत मशरक दक्षिण टोला ग्राम में एक विक्षिप्त व्यक्ति कोई मादक पदार्थ बुधवार को खा लिया। जिससे वह बेहोश हो गया, बेहोशी की हालत में परिजनों के द्वारा समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराया गया। जहां पर ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक अनंत नारायण कश्यप के द्वारा इलाज करते हुए बेहतर इलाज के लिए छपरा सदर रेफर कर दिया गया।
उस व्यक्ति की पहचान मशरक दक्षिण टोला निवासी स्वर्गीय जीतन राय के 45 वर्षीय पुत्र धनेश राय के रूप में हुआ है। इस संबंध में दक्षिण टोला ग्राम निवासी सामाजिक कार्यकर्ता पप्पू बाबा ने बताया कि यह व्यक्ति मानसिक रूप से बिक्षुप्त है। कुछ खा लेने के बाद अचानक बेहोश हो गया जिसके बाद परिजनों की सहायता से स्वास्थ्य करने में लाया गया है। इलाज के बाद स्थिति कुछ सामान है। बेहतर इलाज के लिए चिकित्सक महोदय के द्वारा छपरा सदर रेफर किया गया है ।
झंडा मेले के मद्देनजर मशरक के डुमरसन में मुखिया की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक प्रखंड के डुमरसन बाजार पर 4 और 5 सितम्बर को मनाए जाने वाले महावीरी अखाड़ा सह झंडा मेले के मद्देनजर डुमरसन पंचायत के मुखिया बच्चा लाल साह की अध्यक्षता में डुमरसन बाजार पर शांति समिति की बैठक हुई। जिसमें बीडीओ मो आसिफ, थानाध्यक्ष रितेश कुमार मिश्रा की मौजूदगी में झंडा मेले को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर सुझाव तथा दिशा निर्देश दिए गए।
इस मौके पर अखाड़ों के लाइसेंस धारी सहित दर्जनों गणमान्य लोग मौजूद थे। डुमरसन बाजार और डुमरसन मेला में अखाड़ों में रात्रि में होने वाले स्टेज शो में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के दौरान अश्लील गानों पर प्रतिबंध लगाने की बात कही गई। मेले में भारी भीड़ के मद्देनजर ट्रैफिक व्यवस्था में भी बदलाव किया जाएगा। इसमें छपरा पटना की ओर से आने वाली बड़ी गाड़ियों को मशरक के महावीर चौंक से ही मलमलिया रोड में रूट बदल लेने तथा गोपालगंज से मुहम्मदपुर होकर छपरा या पटना जाने वाली बड़ी गाड़ियों को लखनपुर गोलम्बर से पानापुर होकर तरैया की ओर रूट बदलने की बात बताई गई।
जिस पर सभी की सहमति बनी। मुखिया बच्चा लाल साह ने बताया कि झंडा के मेले का 50 वां वर्ष इस बार मनेगा जिसकी सारी तैयारियां शुरू कर दी गई है। बीडीओ मो आसिफ ने कहा कि त्योहार खुशी लेकर आता है और सभी के बीच प्रेम जगाता है हम सभी को पूरे श्रद्धा और भक्ति से महावीरी झंडा अखाड़ा सम्पन्न कराना है। थानाध्यक्ष रितेश कुमार मिश्रा ने बताया कि मेले के मद्देनजर पूरे इलाके में पुलिस बल वर्दी और सादे कपड़ों में तैनात रहेंगे। भीड़ के मद्देनजर सड़कों पर आवागमन बंद रहेगा। मौके पर दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे।
यह भी पढ़े
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी से शुरू नौ दिवसीय अखण्ड अष्टयाम में जुट रही भीड़
.सीवान: भरी बाजार से हुई करीब दो लाख की लूट, कुछ घण्टो में ही पुलिस ने पाई सफलता
जीरादेई के मुईयां में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
टीबी के खिलाफ एकजुट लड़ाई लड़ने की आवश्यकता