भगवानपुर हाट की खबरें : क्षेत्र के सत्रह युवाओं की सिक्योरिटी गार्ड में हुई बहाली
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट , सीवान (बिहार):
जीविका की प्रखण्ड इकाई के मोरा, पंचायत भवन स्थित सुगंध संकुल स्तरीय संघ(सीएलएफ) के कार्यालय में गुरुवार को दीनदयाल उपाध्याय कौशल विकास योजना के तहत सीधे तौर पर रोजगार भर्ती अभियान के द्वारा सिक्योरिटी गार्ड की बहाली की गई। इस संकुल स्तरीय संघ(सीएलएफ) में मिरजुमला, शंकरपुर, मोरा, बलहां एराजी, सरायपड़ौली पंचायत शामिल हैं।
इसमें जीविका के स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी हुई गरीब दिदियों के परिवार के युवाओं की बहाली की गई। सिक्योरिटी गार्ड की अग्रणी कंपनी जी4एस के भर्ती अधिकारी गुड्डू कुमार चौधरी, कॉर्डिनेटर मुकेश कुमार द्वारा शारीरिक रूप से मजबूत युवाओं का चयन कर तत्काल सत्रह युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया । जो हैदराबाद मे ट्रेनिंग लेकर बहुराष्ट्रीय कंपनी में गार्ड के रूप में अपनी सेवा प्रदान करेंगे।
प्रखंड परियोजना प्रबंधक ईश्वर चंद्र कुशवाहा ने बताया कि पुरुषों के अलावा महिलाओं के लिए भी बहुत से विषयों पर तकनीकी कोर्स पूरी तरह नि:शुल्क करवाया जाता है एवं ट्रेनिंग के बाद उनको नौकरी भी प्रदान की जाती है। भर्ती अभियान ने जिला जीविका कार्यालय से रोजगार प्रबंधक आस्था मिश्रा,
क्षेत्रीय समन्वयक राहुल कुमार, जॉब रिसोर्स पर्सन(जेआरपी) रविरंजन पासवान आदि उपस्थित थे ।
मारपीट कर गले से चेन छीनने की प्राथमिकी
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट , सीवान (बिहार):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के मलिकपुरा निवासी चंद्रिका राय के आवेदन पर बुधवार को गांव के ही जलधर प्रसाद , जग्रनाथ प्रसाद , रामेश्वर प्रसाद , तथा रिंकू प्रसाद के खिलाफ मारपीट कर गले से सोने का चेन तथा जेब से पांच हजार रुपया छीन लेने की प्राथमिकी कराई है ।
यह भी पढ़े
पीएम की सुरक्षा में हुई चूक पर, जांच कमेटी ने अपनी रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट में सौंप दी
एक दिवसीय टीकाकरण महाअभियान, कार्बेवैक्स वैक्सीन को बूस्टर डोज के रूप में मिली मंजूरी
नीतीश के निशाने पर अब PM मोदी व BJP,क्यों?
मशरक की खबरें : मादक पदार्थ खाने से शख्स बेहोश, सदर अस्पताल छपरा रेफर