बसंतपुर की खबरें : छेड़खानी के उलाहना पर स्वजनों ने मारपीट 391 कर घायल किया , 6 नामजद
श्रीनारद मीडिया, देवेंद्र तिवारी, बसंतपुर, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के बसंतपुर बसाव की एक महिला ने आरोप लगाया है
कि 23 अगस्त को मेरी पुत्री दरवाजे पर पानी
लेने गई तो गांव का ही आकीव राजा उर्फ
हाशमी उसे पकड़कर बाउंड्री में लेजाकर
छेड़खानी करने लगा, वो चिल्लाई तो हम
घर से निकली तो वो भाग गया।
लोगो से कहने पर उसके स्वजन लाठी भाला दाब से मारकर
मुझे मेरे पुत्र और पतोहु को घायल कर
दिए, हम तीनो का इलाज बसंतपुर सामुदायिक
स्वास्थ्य केंद्र में किया गया। प्राथमिकी बुधवार
को दर्ज कर पुलिस छान बीन कर रही है ।
जमीन लिखने के लिए मां को पिटा, दो नामजद
श्रीनारद मीडिया, देवेंद्र तिवारी, बसंतपुर, सीवान (बिहार):
बसंतपुर के बसाव निवासी सलामत हुसैन की
पत्नी चंदा खातून ने आरोप लगाई है कि
23 अगस्त को शाम चार बजे मेरा लड़का
शमीम आलम तथा बहु हसीदा खातून मुझे
जमीन अपने नाम लिखने को कहा, मैं इनकार
की तो दोनो मेरे साथ मारपीट करने लगे , जान
से मारने की धमकी देने लगे तो मेरा दूसरा
लड़का फिरोज आलम आकार बंचाया । पीड़िता
के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है जिसमे
पुत्र और बहु नामजद है ।
घायल सी एस पी संचालक का पटना में इलाज जारी, स्थिति गंभीर
श्रीनारद मीडिया, देवेंद्र तिवारी, बसंतपुर, सीवान (बिहार):
घायल सी एस पी संचालक उपेंद्र राय का इलाज
पटना के एक निजी अस्पताल में चल रहा है।
वह जीवन मौत के बीच झूल रहा है। उधर घायल
सी एस पी संचालक उपेंद्र राय की 20 वर्षीय पुत्री
रूबी कुमारी के बयान पर बसंतपुर थाना कांड
संख्या 393/ 22 दर्ज की गई है । बयान में कहा
गया है कि 24 अगस्त को सोहिलपट्टी बाजार पर
स्थित सी एस पी पर पापा के साथ मैं भी गई
थी । हम दोनो सी एस पी में थे कि अज्ञात तीन
लोग आए और मेरे पापा को गोली मार दिए।
मैं चिल्लाने लगी, लोग आते इसके पहले तीनो
एकही बाइक से भाग गए। रूबी ने कहा है कि
देखने पर मैं पहचान कर लूंगी। उधर स्वजनों
के अनुसार घायल उपेंद्र राय की स्थिति गंभीर
बनी हुई है।
स्थानीय मुखिया विजय कुमार सिंह
स्वजनों के साथ वही है। मालूम हो कि सोहिल पट्टी
बाजार पर उसरी निवासी उपेंद्र राय ग्रामीण बैंक
का सी एस पी संचालन करते है ।
बुधवार को जब वे अपने सी एस पी सेंटर में थे, एकही बाइक
पर सवार तीन अपराधी वहा पहुंच कर उनके
छाती में गोली मारकर आराम से फरार हो गए थे।
उन्हे बसंतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया
गया, जहा प्राथमिक उपचार के बाद सिवान रेफर
कर दिया गया । पुनः सिवान से पटना रेफर होने पर
पटना में एक निजी अस्पताल में उनका इलाज
चल रहा है ।
यह भी पढ़े
घुसपैठिए है देश की सुरक्षा के लिए खतरा,कैसे ?
आटा गूंथने से लेकर रोटी को बनाने तक कई वास्तु उपाय क्यों बताए गए हैं?
भगवानपुर हाट की खबरें : क्षेत्र के सत्रह युवाओं की सिक्योरिटी गार्ड में हुई बहाली
पीएम की सुरक्षा में हुई चूक पर, जांच कमेटी ने अपनी रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट में सौंप दी