अब अंग्रेजी में भी होने लगी सत्यनारायण कथा, विश्वास न हो तो देखे VIDEO
श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क:
ऐसी मान्यता है कि जो लोग सत्यनारायण भगवान की कथा को सुनते हैं, उनकी सारी मनोकामनाएं पूरी होती हैं और भगवान विष्णु की उन पर हमेशा कृपा बरसती है. यही वजह है कि किसी भी मंगल कार्य की शुरुआत से पहले हिंदू धर्म के लोग सत्यनारायण भगवान की पूजा जरूर करवाते हैं. वैसे, अब तक आपने सत्यनारायण कथा संस्कृत या फिर हिंदी में ही सुनी होगी. लेकिन क्या कभी आपने ये कथा अंग्रेजी में सुनी है? अगर नहीं सुनी है, तो अब देख भी लीजिए. इन दिनों अंग्रेजी में कथा सुनाते एक पंडितजी का वीडियो काफी सुर्खियों में है.
वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि घर में सत्यनारायण भगवान की पूजा चल रही है. लेकिन यहां पंडित जी संस्कृत या फिर हिंदी की बजाए अंग्रेजी में सत्यननारायण भगवान की कथा सुनाते हुए नजर आ रहे हैं. वायरल क्लिप को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये दक्षिण भारत का हो सकता है.
यहां वीडियो में देखिए, जब पंडित जी ने अंग्रेजी में सुनाई सत्यनारायण कथा
पहले सत्यनारायण भगवान जी की कथा संस्कृत में होती थी फिर हिंदी में होने लगी अब इंग्लिश में सत्यनारायण जी की कथा सुनिए। pic.twitter.com/ZQhVDYBLfT
— skand shukla (@skandshukla) August 13, 2022
अंग्रेजी में सत्यनारायण कथा सुनाते पंडितजी के इस वीडियो को ट्विटर पर @skandshukla नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. यूजर ने कैप्शन में लिखा है, ‘पहले सत्यनारायण भगवान जी की कथा संस्कृत में होती थी, फिर हिंदी में होने लगी. अब इंग्लिश में सत्यनारायण जी की कथा सुनिए. 1 मिनट 28 सेकंड का ये वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया है. इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स भी जमकर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दर्ज करा रहे हैं. कुछ का कहना है कि यह हमारी संस्कृति का अपमान है, तो कोई कह रहा है कि भगवान को भाषा नहीं बल्कि उनके भक्तों का भाव प्यारा लगता है. और उसकी कोई भी भाषा हो सकती है.
यह भी पढ़े
हेमंत सोरेन अयोग्य घोषित हुए तो कुर्सी गंवाने वाले वह पहले मुख्यमंत्री होंगे
बसंतपुर की खबरें : छेड़खानी के उलाहना पर स्वजनों ने मारपीट 391 कर घायल किया , 6 नामजद
घुसपैठिए है देश की सुरक्षा के लिए खतरा,कैसे ?
आटा गूंथने से लेकर रोटी को बनाने तक कई वास्तु उपाय क्यों बताए गए हैं?