शिक्षकों ने  हेडमास्टर के साथ मारपीट करनेवालों की गिरफ्तारी की किया मांग

शिक्षकों ने  हेडमास्टर के साथ मारपीट करनेवालों की गिरफ्तारी की किया मांग

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):

सीवान जिले के बड़हरिया प्रखंड मुख्यालय के बीआरसी में परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष हरेंद्र पंडित की अध्यक्षता में शिक्षकों की बैठक हुई.। जिसमें सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड के मध्य विद्यालय पहाड़पुर के शिक्षकों से मारपीट करने वाले असामाजिक तत्वों को गिरफ्तारी का संघ ने प्रशासन को 72 घंटे का अल्टीमेटम दिया गया है।

विदित हो कि कुछ असामाजिक तत्वों ने मध्य विद्यालय पहाड़पुर में घुसकर हेडमास्टर राजाराम मांझी की पिटाई कर दी थी। उसके बाद से शिक्षक आंदोलित हैं। हालांकि पुलिस प्रशासन ने हेडमास्टर के साथ मारपीट करने वाले पांच मनचले युवकों के खिलाफ एफआईआर किया है। अब शिक्षक नेता उनकी गिरफ्तारी चाहते हैं। शिक्षक नेता हरेंद्र पंडित ने कहा कि यदि स्थानीय प्रशासन हेडमास्टर के साथ मारपीट करने वाले अभियुक्तों को गिरफ्तार नहीं करता है तो आगे चरणबद्ध आंदोलन होंगे।

इसकी जिम्मेदारी स्थानीय प्रशासन की होगी। बीआरसी बड़हरिया के प्रांगण में बैठक कर संघ के नेताओं ने कहा का शिक्षकों का अपमान संघ किसी भी सूरत में बर्दाश्त नही करेगा।आए दिन शिक्षक असामाजिक तत्वों का शिकार हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि विभाग ऐसी घटनाओं को संज्ञान में लेकर उन पर त्वरित कानूनी कार्रवाई करता तो इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृति नही होती।

साथ ही वैसे लोगो का मनोबल भी नही बढ़ता।बैठक में मनीषा कुमारी,मेराज अली,अलका कुमारी, शहनाज बेगम, अवधेश कुमार,कुमार अमितेश,अभिमन्यु यादव,संतोष पंडित,संजीव कुमार अनिल कुमार,राजाराम मांझी, शबनम खातून, अचिंत कुमार,मुरारी प्रसाद, जितेन्द्र यादव,सरिता कुमारी, नुसरत परवीन प,रंजू कुमारी, उपेन्द्र कुमार, ब्रजेश कुमार,विनोद कुमार,आदि मौजूद थे।

यह भी पढ़े

सट्टा मटका क्या होता है ? कैसे खलते हैं यह गेम ?

हेमंत सोरेन अयोग्य घोषित हुए तो कुर्सी गंवाने वाले वह पहले मुख्यमंत्री होंगे

बसंतपुर की खबरें :  छेड़खानी के उलाहना पर स्वजनों ने मारपीट 391 कर घायल किया , 6 नामजद  

घुसपैठिए है देश की सुरक्षा के लिए खतरा,कैसे ?

Leave a Reply

error: Content is protected !!