अवध बिहारी चौधरी ने किया विधानसभा के नए स्पीकर के लिए नामांकन
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
बिहार में नई सरकार के गठन के बाद विधानसभा स्पीकर का निर्वाचन हो रहा है। आरजेडी नेता अवध बिहारी चौधरी ने गुरुवार को विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन दाखिल किया। इसके अलावा रामचंद्र पूर्वे ने भी विधान परिषद के उपसभापति पद के लिए नामांकन किया है। नामांकन के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, मंत्री विजय चौधरी समेत अन्य कई नेता मौजूद रहे। नए स्पीकर का निर्वाचन शुक्रवार को होगा। इसके लिए विधानसभा के विशेष सत्र की अवधि बुधवार को ही 26 अगस्त तक बढ़ा दी गई।
सीवान के ‘गांधी’ के तौर पर विख्यात वरिष्ठ राजनीतिज्ञ श्री अवध बिहारी चौधरी के बिहार विधानसभा के अध्यक्ष बनने का रास्ता साफ हो गया हैं। बुधवार को बिहार विधानसभा अध्यक्ष श्री विजय सिन्हा ने अपना त्यागपत्र दे दिया हैं। श्री चौधरी वर्तमान में सीवान सदर विधानसभा से विधायक हैं। यह खबर सीवान के लिए बेहद गौरवशाली है। जब पहली बार सीवान के कोई वरिष्ठ राजनीतिज्ञ बिहार विधानसभा के अध्यक्ष पद के प्रतिष्ठित पद पर आसीन होने जा रहे हैं। अब महज कुछ औपचारिकता ही बाकी है। इससे सीवान के लोगों में काफी हर्ष है।
सीवान के ‘गांधी’ माने जाते हैं श्री अवध बिहारी चौधरी
सीवान के ‘गांधी’ के तौर पर प्रख्यात श्री अवधबिहारी चौधरी, कौमी एकता के संदर्भ में कश्मीरियत के गंगा जमुनी तहजीब, आम जन के सशक्तिकरण को प्रेरित जम्हूरियत और समाज के अंतिम पायदान पर मौजूद लोगों के प्रति इंसानियत के भाव में विशेष श्रद्धा रखते हैं। सीवान में श्री अवधबिहारी चौधरी की लोकप्रियता का प्रमुख कारण उनका विनम्र और माधुर्यपूर्ण व्यक्तित्व है। सभी दलों के राजनीतिज्ञ उनका सम्मान करते रहे हैं। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री श्री लालू प्रसाद और राबड़ी देवी से उनके बेहद स्नेहपूर्ण संबंध रहे हैं। आम जनता की समस्याओं के प्रति संवेदनशीलता उनकी विशेष पहचान रही है। सीवान में सामाजिक गतिविधियों में उनकी भागीदारी सदैव देखी जाती रहती है।
सीवान सदर से छह बार बने विधायक
मालूम हो कि श्री अवध बिहारी चौधरी राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ और पुराने नेता हैं। ये पिछड़ी जाति से आते हैं। श्री अवध बिहारी चौधरी की गिनती आरजेडी से जुड़े चंद पुराने लोगों में होती है। 2020 में वो छठवीं बार सीवान सदर सीट से विधायक निर्वाचित हुए। इससे पहले अवध बिहारी चौधरी वर्ष 1985, 1990, 1995, 2000 और फरवरी 2005 के बिहार विधानसभा चुनाव में जीतकर विधानसभा पहुंच चुके हैं। ये बिहार सरकार में कई वर्षों तक वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री के तौर पर भी अपनी सेवा प्रदान कर चुके हैं।
अपनी विनम्रता और माधुर्यपूर्ण व्यवहार से बेहद लोकप्रिय
आरजेडी नेता अवध बिहारी चौधरी की सीवान सदर विधानसभा क्षेत्र में काफी मजबूत पकड़ मानी जाती है। इनके विनम्र स्वभाव के कारण इनकी लोकप्रियता सीवान में बहुत ज्यादा रही है। वे एक आम जनता के नेता के तौर पर जाने जाते रहे हैं। सीवान की जनता के हर सुख दुख में उनकी विशेष भागीदारी रहती आई है। वे एक सर्वसुलभ नेता माने जाते रहे हैं, जिनके दरवाजे सदैव आम जनता के लिए खुले रहते हैं।
विधानसभा अध्यक्ष के तौर पर निभायेंगे अब ये दायित्व?
विधानसभा अध्यक्ष विधानसभा एवं विधानसभा सचिवालय का प्रमुख, पीठासीन अधिकारी (अध्यक्ष) होता है, जिसे संविधान, प्रक्रिया, नियमों एवं स्थापित संसदीय परंपराओं के अन्तर्गत व्यापक अधिकार होते हैं। सभा के परिसर में उनका प्राधिकार सर्वोच्च है। सभा की व्यवस्था बनाए रखना उनकी जिम्मेदारी होती है और वे सभा में सदस्यों से नियमों का पालन सुनिश्चित कराते हैं। सभा के सभी सदस्य अध्यक्ष की बात बड़े सम्मान से सुनते हैं। अध्यक्ष सभा के वाद-विवाद में भाग नहीं लेते, अपितु वे विधान सभा की कार्यवाही के दौरान अपनी व्यवस्थाएँ/निर्णय देते हैं। जो पश्चात् नज़ीर के रूप में संदर्भित की जाती हैं।
शानदार सीवान की टीम श्री अवध बिहारी चौधरी के बिहार विधानसभा का अध्यक्ष बनने पर हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित करती है और उम्मीद करती है कि अपने विनम्र और माधुर्यपूर्ण व्यक्तित्व से श्री अवधबिहारी चौधरी बिहार विधानसभा के अध्यक्ष के तौर पर अपने कार्यकाल में एक नज़ीर पेश करेंगे। जिससे सीवान सदियों तक अपने इस ‘गांधी’ पर गर्व कर सकेगा।
- यह भी पढ़े…..
- अपराधियों को पकड़ने में ग्रामीणों ने हिम्मत दिखाई,लूट का 15 लाख रुपया भी हुआ बरामद
- शिक्षकों ने हेडमास्टर के साथ मारपीट करनेवालों की गिरफ्तारी की किया मांग
- सट्टा मटका क्या होता है ? कैसे खलते हैं यह गेम ?
- शिक्षक नेताओं एसएसए डीपीओ को किया सम्मानित