Raghunathpur: जीविका का तीन दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण हुआ संपन्न
जीविका से जुड़ महिलाएं बन रही आत्मनिर्भर व स्वावलंबी: बीपीएम
श्रीनारद मीडिया, प्रकाश चन्द्र द्विवेदी, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
जिले के रघुनाथपुर प्रखंड में जीविका के तीन दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण का शुक्रवार को समापन हुआ। प्रखंड मुख्यालय के जीविका परियोजना कार्यालय में भविष्य जीविका महिला संकुल स्तरीय संघ द्वारा आयोजित सतत जीविकोपार्जन योजना के तहत चयनित अत्यंत गरीब परिवार की जीविका के लिए क्रियान्वयन इकाई द्वारा इस गैर आवासीय तीन दिवसीय ग्रेजुएशन प्रशिक्षण का आयोजन किया गया था। यह प्रशिक्षण डीपीएम राकेश कुमार नीरज के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ।
डीपीएम ने कहा कि समाज के ऐसे परिवार को इस योजना के तहत चयनित किया गया है जो अनुसूचित जाति व जनजाती या अन्य समुदाय के अत्यंत निर्धन परिवार से है को इस योजना से जोड़ कर उन्हें आत्म निर्भर बनाने व क्षमता निर्माण, वितीय सहायत के माध्यम से आर्थिक रूप से शशक्त बनाने का काम किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण के जरिये दीदियों को रोजगार उपलब्ध कराया गया है जिससे दीदियों के चेहरे पर वर्तमान में मुस्कान दिख रही है। इससे दीदियों की मासिक आय में बृद्धि हुई है लक्षित परिवार को व्यवसाय दिए गए है उन्हे व्यवसायिक साक्षरता के गुण में निपुण करा कर ग्रेजुएशन कराया गया है। ताकि उन लाभर्थीयों को व्यवसाय संबंधित पूर्ण जानकारी प्राप्त हो सके।
अपने व्यवसाय को चलाने में निपुर्ण बनाने के उद्देश्य से यह तीन दिवसीय प्रक्षिक्षण 23 दीदियों को दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान बीपीएम ने कहा कि प्रखंड की महिलाएं जीविका से जुड़कर आत्मनिर्भर व स्वावलंबी बनने की तरफ आगे बढ़ रही हैं। इस मोके पर बीआरपी मुकेश कुमार, चिरंजीवी सिंह, अजय कुमार शर्मा, प्रमोद कुमार, प्रवीण कुमार ओझा, वरुण कुमार, अनिल कुमार, मनीषा कुमारी सहित अन्य जीविका कर्मी मौजूद थे।
- यह भी पढ़े……
- शिक्षक के बंद घर से हजारो की चोरी
- मशरक में पाकिस्तानी मूल के व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में जोड़ने को लेकर बीएलओ से शो कॉज
- हजारों ऐसी प्राइवेट कंपनियां हैं देश में जो रोजगार पैदा कर रही है,कैसे?