अभियंता स्वर्गीय मधुसूदन पाठक जी की मधुर स्मृति को किया गया श्रद्धापूर्वक नमन
सीवान जिले के अवर जिला निबंधक श्री तारकेश्वर पांडेय ने अपने संदेश में कहा कि पिता के सत्कर्म ही पारिवारिक संस्कार की मजबूत बुनियाद होते है
रघुनाथपुर के बीडीओ श्री अशोक कुमार ने कहा- स्वर्गीय मधुसूदन पाठक जी का संघर्षशील व्यक्तित्व बेहद प्रेरणादायक रहा है
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
सीवान में सिंचाई विभाग के सेवानिवृत अभियंता मधुसूदन पाठक की पुण्यतिथि पर उनकी पावन स्मृति को श्रद्धा से नमन किया गया। देशभर से प्रबुद्धजनों ने उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस अवसर पर पाठक विचार मंच और पाठक आईएएस संस्थान द्वारा संयुक्त रूप से सीवान के अयोध्यापुरी स्थित पाठक आईएएस संस्थान पर एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन भी किया गया। शिक्षाविद् गणेश दत्त पाठक के नेतृत्व में पारिवारिक स्तर पर पूजन अर्चन और दान आदि गतिविधियों को संपन्न किया गया।
स्वर्गीय मधुसूदन पाठक को श्रद्धांजलि स्वरूप अपने संदेश में जिला अवर निबंधन पदाधिकारी श्री तारकेश्वर पांडेय ने कहा कि स्वर्गीय मधुसूदन पाठक जी के व्यक्तित्व की सरलता प्रभावित करती है। उन्होंने कहा कि एक पिता का सत्कर्म ही पारिवारिक संस्कार की बुनियाद को मजबूत करता है। रघुनाथपुर के बीडीओ अशोक कुमार ने अपने संदेश में कहा कि स्वर्गीय मधुसूदन पाठक जी का संघर्षशील व्यक्तित्व बेहद प्रेरणादायक रहा है।
उनके व्यक्तित्व से बहुत कुछ सीखने को मिलता है। मंगला कमला होम्योपैथिक कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉक्टर अनिल कुमार पांडेय ने स्वर्गीय मधुसूदन पाठक जी को त्याग और तपस्या का प्रतीक पुरुष बताया। समाजसेवी देवकांत मिश्रा ने उन्हें विशाल हृदयवाला कोमल इंसान बताया।सुप्रसिद्ध भोजपुरी कवि मनोज भावुक ने अपने संदेश में स्वर्गीय पाठक के मधुर स्मृति को नमन किया। डीएवी पीजी कॉलेज के पूर्व प्राचार्य उमेश मिश्रा ने स्वर्गीय मधुसूदन पाठक जी को बेहद संवेदनशील व्यक्ति बताया।
राष्ट्र सृजन अभियान परिवार ने भी श्रद्धा सुमन किए अर्पित
राष्ट्र सृजन अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री प्रद्युमन कुमार सिन्हा ने कहा कि पूर्वजों के कृतित्व और व्यक्तित्व का चिंतन हमारे लिए सबसे बेहतर मार्गदर्शक साबित हो सकते हैं। राष्ट्र सृजन अभियान के महासचिव श्री ललितेश्वर कुमार ने कहा कि पाठकजी के त्याग और समाज के प्रति योगदान वंदनीय है। तितिर स्तूप विकास मिशन के संस्थापक कृष्णकुमार र्सिंह ने कहा कि अपनी सरलता और सहजता के लिए पाठक जी क्षेत्र में विशेष प्रतिष्ठित रहे हैं।
वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी श्री राहुल प्रकाश, सासाराम के अपर जिला न्यायाधीश श्री अभिषेक कुमार भान, भारतीय रेलवे यातायात सेवा के नीरज कुमार, वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी विवेक श्रीवास्तव, रामदेव विचार मंच के अध्यक्ष अभिषेक कुमार सिंह, वरिष्ठ पत्रकार नीरज पाठक, अरविंद पांडेय, अरविंद पाठक, डॉक्टर शदाब, डॉक्टर एहतेशाम, कृष्णमोहन मिश्र, नरोत्तम मिश्रा, निकेश कुमार, समाजसेवी देवेंद्र गुप्ता, पूर्व बैंक मैनेजर अरुण पांडेय, डॉक्टर रजनीश वर्मा, डॉक्टर प्रफुल्ल चंद्र वर्मा, विकास कुमार, रमैया सिंह, डॉक्टर रविकांत सिंह, डॉक्टर अविनाश चंद्र, सिंगर अविनाश कुमार, शंभू सोनी, प्रभाष तिवारी, उपमन्यु दुबे, सुबोध सिंह, पुष्पेंद्र पाठक, राजेश पांडेय, प्रशांत श्रीवास्तव, पंकज सिंह, राजकिशोर सिंह, आयुष दुबे , नीरज सिन्हा, अंकित मिश्रा, सुबोध सिंह आदि प्रबुद्धजनों ने भी स्वर्गीय मधुसूदन पाठक जी के प्रति अपने डिजिटल संदेशों से श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
- यह भी पढ़े….
- रघुनाथपुर देवी माई के स्थान पर श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के छठियार के उपलक्ष्य में हुआ विशाल भंडारा
- सीवान जिले के हथौड़ा में महावीरी अखाड़े में हुई मारपीट व वाहनों तथा दुकानों की तोड़ फोड़ को ले एफआईआर दर्ज
- Raghunathpur: जीविका का तीन दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण हुआ संपन्न
- शिक्षक के बंद घर से हजारो की चोरी
- मशरक में पाकिस्तानी मूल के व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में जोड़ने को लेकर बीएलओ से शो कॉज