संस्कार भारती द्वारा श्री कृष्ण बाल मेला का होगा आयोजन
बच्चों को प्रोत्साहित करने का सशक्त माध्यम है मेला
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
कला संस्कृति को समर्पित अखिल भारतीय संस्था संस्कार भारती सीवान द्वारा स्थानीय दुर्गा मंदिर कचहरी रोड के परिसर में प्रति वर्ष की भाति इस वर्ष भी 31 वां श्री कृष्ण बाल मेला का आयोजन 28-8-20 22 रविवार को दोपहर 1:00 बजे से आयोजित है.
मेले के तैयारी के संबंध में वृजमोहन प्रसाद के अध्यक्षता में समिति के समस्त सदस्यों के साथ एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई कृष्ण बाल मेला के संयोजक लक्ष्मीकांत साह ने बताया कि इस वर्ष का आयोजन विशेष होगा क्योंकि इस वर्ष कृष्ण रूप में झांकियां जो कृष्ण बनके आएंगे बालकों संख्या भी बढ़ रही है साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत अन्य शहरों से वादक कलाकार राजेश श्रीवास्तव, भूपेश श्रीवास्तव, चंद्रमा चंद्रराही जैसे प्रसिद्ध कलाकारों को भी इस आयोजन में विशेष रुप से आमंत्रित किया गया है.
श्रीकृष्ण बाल मेले का आयोजन समाज को एक दिशा भी देता है,शिक्षा संस्कृति और संस्कार से ही समाज मजबूत बनता है और जब हमारे बच्चे शिक्षा संस्कृति और संस्कार से ओतप्रोत होंगे तो निश्चित ही भारत का भविष्य स्वर्णिम बनेगा।इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन कराना अपने आप में अद्भुत है. ऐसे कार्यक्रमों से बच्चों की प्रतिभा निखरती है. पढाई के साथ-साथ इस तरह के आयोजनों से बच्चों को ऊर्जा मिलती है.. साथ ही उन्हें भी अपने भविष्य के लिए सोचने का मौका मिलता है.
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में एकल अभिनय भाव नृत्य एवं सिवान के प्रसिद्ध कलाकारों के द्वारा गायन का भी कार्यक्रम संपन्न होगा व्यवस्था प्रमुख सुनील कुमार एवं देवासी शास्त्री ने बताया कि मेला के पर्यवेक्षक अश्वनी कुमार श्रीवास्तव के साथ विभिन्न व्यवस्था के प्रभारी के रूप में निम्न सदस्यों को सर्वसम्मति से चयनित किया गया.
जिसमें नागेंद्र प्रसाद, सुनील अरोड़ा ,ओम प्रकाश शर्मा, कन्हैया प्रसाद, अमरबीर कुमार, अनमोल कुमार ,आकाश अग्रवाल, लव कुमार साहू ,धीरज श्रीवास्तव ,भगवान दास जैसे सदस्य व्यवस्था प्रभारी होंगे साथ ही अध्यक्ष जी ने बताया कि इस वर्ष मेला के अभिभावक के रूप में प्रो रविंद्र नाथ पाठक ,जादूगर विजय ,नंदलाल खादरिया, प्रेम शंकर सिंह होंगे।
- यह भी पढ़े…….
- एक विनम्र और मधुर पुलिस अधिकारी!
- कर साहब, जितने बाहर से कठोर थे, उतने ही अंदर से कोमल!
- बिहार में निगरानी अन्वेषण ब्यूरो भ्रष्ट इंजीनियर के ठिकानों पर कर रही है छापेमारी
- अभियंता स्वर्गीय मधुसूदन पाठक जी की मधुर स्मृति को किया गया श्रद्धापूर्वक नमन