भगवानपुर हाट की खबरें : जीविका कार्यालय के बाहर से कर्मी बाइक की चोरी
बाइक चोरी करता चोर सीसीटीवी कैमरा में कैद
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के मलमलिया में अवस्थित जीविका कार्यालय के सामने लगी जीविका कर्मी शत्रुघ्न कुमार गौंड के बाइक को चोरों ने शुक्रवार को चोरी कर लिया है।बाइक चोरी करते चोर का तस्वीर जीविका कार्यालय के बगल में लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई है।
सी सी टी वी कैमरे चोर बाइक को ले जाते हुए दिखाई दे रहा है।बाइक मालिक शत्रुघ्न कुमार गौंड ने बताया की प्रति दिन की तरह अपना बाइक कार्यालय के बाहर लगाकर काम के लिए कार्यालय के अंदर गया था ।जब कुछ देर बाद बाहर निकला तो बाइक नहीं दिखाई दिया।इसके बाद बाइक की खोजबीन करने लगा ।
बगल के दुकान में लगे कैमरे में बाइक की चोरी करते चोर दिखाई दिया।ज्ञात हो को एक सप्ताह पूर्व ही मलमलिया से चप्पल जूता के दुकान के समाने से बाइक चोरों ने एक बाइक की चोरी करने की घटना को अंजाम दिए थे।जिसका भी वीडियो सीसीटीवी कैमरा में कैद हुआ था।खबर प्रेषण होने तक पुलिस को आवेदन नहीं दिया गया था ।
एक सप्ताह से पावर ट्रिप होने से लोगों को पुराने दिन की याद सताने लगी
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
सीवान जिले भगवानपुर हाट प्रखंड क्षेत्र में लगातार एक सप्ताह से अधिक दिनों से विद्युत आपूर्ति में पवार ट्रिप की समस्या उत्पन्न होने से लोगों में पुराने दिन की याद सताने लगी है। लोगों के बीच चर्चा हो रही है की सूबे की सरकार बदलते ही विद्युत आपूर्ति बाधित होने लगी है।जिससे लोग पुराने दिनों को याद कर सोचने पर मजबूर हो रहे है।
वही लगातार बढ़ते गर्मी से लोगों का जीना मुहाल हो गया है।बढ़ते गर्मी में विद्युत आपूर्ति बाधित होने से रात में लोगों आंखो के नींद गायब हो गया है।रात्रि में जैसे ही बिजली कटती है लोग अपने घर से बाहर निकल बिजली आने के इंतजार करने लगते है ।
बिजली के आंख मिचौनी के एक सप्ताह से को रही इस सिलसिले पर लोग कहते सुने जा रहे है कि राज्य में महागठबंधन की सरकार बनी है उसी दिन से बिजली की आपूर्ति परेशानी का कारण बन गया है ।
डॉ ए पी सिंह , ओम प्रकाश पांडेय , विनोद रस्तोगी , विभाकर पांडेय , राकेश प्रसाद आदि ने कहा कि एक सप्ताह से शायद ही कभी बिजली घंटा दो घंटा ठहरती हो ।वही विद्युत आपूर्ति में हो रही पावर ट्रिप को लेकर कनीय अभियंता नदीम हसन ने बताया फीडर में तकनीकी खराबी आने से पावर ट्रिप की समस्या उत्पन्न हुई है।जिसे सुधार करने के लिए प्रयास जारी है।
दो वारंटी गिरफ्तार,भेजे गए जेल
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
सीवान जिले भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के गाजियापुर गांव में गुरुवार को पुलिस ने छापेमारी कर दो वारंटी को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार वारंटी में देवेंद्र प्रसाद और दीपक प्रसाद शामिल है। थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया की गिरफ्तार वारंटी को शुक्रवार को जेल भेजा दिया गया।
यह भी पढ़े
सिधवलिया की खबरें : किशोरी का किया अगवा, प्राथमिकी दर्ज
क्या कोल्ड वार-2, पिछड़ रहा है अमेरिका?
मशरक में कचरा प्रबंधन यूनिट का हुआ उद्घाटन
ऐसा कोई राज्य नहीं होगा जिसकी सरकारें शराब माफियाओं से प्रभावित नहीं होती होंगी?